7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jaipur: JDA का बड़ा प्लान, अब नई योजनाओं में मिलेगी ये सुविधाएं

Jaipur News: जेडीए पांच योजनाओं पर काम कर रहा है। इसमें दो आवासीय योजनाओं से लेकर फॉर्म हाउस और ईको फ्रेंडली हाउस शामिल हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Alfiya Khan

Nov 12, 2024

jda jaipur news

जयपुर। जेडीए नई आवासीय योजनाएं लाने की तैयारियों में जुटा हुआ है। हालांकि, इस बार जेडीए कॉलोनी सृजित करने के साथ-साथ ही बिजली, सड़क, सीवरलाइन जैसी मूलभूत सुविधाएं भी विकसित करेगा। ताकि, लोग भूखंड खरीदने के बाद मकान बनाकर रह सकें। जेडीए में संबंधित शाखाओं को जेडीसी आनंदी ने निर्देश जारी किए हैं। जेडीए पांच योजनाओं पर काम कर रहा है। इसमें दो आवासीय योजनाओं से लेकर फॉर्म हाउस और ईको फ्रेंडली हाउस शामिल हैं।

बैठक में दिए थे निर्देश

सात नवंबर को बैठक में आयुक्त ने सभी जोन उपायुक्तों को आवासीय कॉलोनी, एग्रो वेयर हाउस, वेयर हाउस, फार्म हाउस और व्यावसायिक योजनाएं लॉन्च करने के निर्देश दिए थे।

यह भी पढ़ें: राजधानी जयपुर को मिली बड़ी सौगात, करोड़ों की लागत से बनेंगे 2 पार्क; जानें कहां?

ये है स्थिति

पूर्व में लॉन्च की गईं जेडीए की ज्यादातर आवासीय योजनओं में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। कई कॉलोनियां तो शहर से दूर हैं और कनेक्टिविटी भी नहीं है। ऐसे में लोगों का रहना भी मुश्किल हो गया है।

यह भी पढ़ें: दिवाली से पहले आई बड़ी खुशखबरी, जेडीए लॉन्च करने जा रहा 4 नई आवासीय योजनाएं

विकासकर्ताओं पर सख्त

विकासकर्ताओं पर जेडीए सख्ती दिखाता है। कॉलोनी का अनुमोदन करते समय जेडीए कुल भूखंडों के 12 फीसदी भूखंड गिरवी रख लेता है। जैसे-जैसे विकासकर्ता विकास कराता रहता है, वैसे-वैसे भूखंडों को जेडीए छोड़ता चला जाता है। तय समय पर विकास कार्य न कराने पर जेडीए गिरवी रखे भूखंडों को बेचकर विकास कार्य कराता है।

यह भी पढ़ें: जेडीए-निगम के नोटिस से मची खलबली, शादी वाले घरों में डर का माहौल