PM Asha Yojana: कवर्धा जिले में प्रधानमंत्री अन्नदाता आय संरक्षण अभियान योजना के अंतर्गत किसानों के पंजीयन की अंतिम तिथि में वृद्धि की गई है।
PM Asha Yojana: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्रधानमंत्री अन्नदाता आय संरक्षण अभियान योजना के अंतर्गत किसानों के पंजीयन की अंतिम तिथि में वृद्धि की गई है। अब जिले के कृषक 22 मई 2025 तक अपनी फसलों का पंजीयन करवा सकते हैं। खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में अरहर, मूंग, उड़द, मूंगफ ली, सोयाबीन और रबी विपणन वर्ष 2025-26 में चना, मसूर और सरसों की बुवाई करने वाले किसानों का पंजीयन पूर्व निर्धारित तिथि के स्थान पर 8 मई से 22 मई तक किया गया है।
किसान प्रधानमंत्री अन्नदाता आय संरक्षण अभियान योजना अंतर्गत अपनी फसलों का पंजीयन ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों के संपर्क में रहकर करा सकते हैं। पंजीयन के लिए कृषकों को अपने आवेदन पत्र के साथ ऋण पुस्तिका, बी.1, पी.2, आधार कार्ड और बैंक पासबुक की छायाप्रति सेवा सहकारी समितियों में जमा करानी होगी।
कृषि विभाग के उपसंचालक अमित कुमार मोहंती ने बताया कि पंजीकृत किसानों से भारतीय कृषि सहकारी विपणन संघ मर्यादित द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर उनकी उपज का उपार्जन किया जाएगा। भारत सरकार द्वारा इस वर्ष अरहर के लिए 7550 रुपए, मूंग 8682, उड़द 7400, मूंगफली 6743, सोयाबीन 4892, चना के लिए 5440, मसूर 6425 और सरसों के लिए 5650 रुपए प्रति क्विंटल का न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित किया गया है।
जिले में उपार्जन व भंडारण की व्यवस्था के लिए विभिन्न केंद्रों का चयन और अधिसूचना की गई है। विकासखंड कवर्धा में नवीन कृषि उपज मंडी तालपुर, पिपरिया, दशरंगपुर, धरमपुरा और खपरी की समितियों को उपार्जन केंद्र बनाया गया है।
उप संचालक कृषि ने बताया कि किसानों से फ सल उपार्जन का कार्य सप्ताह में पांच दिन सोमवार से शुक्रवार तक किया जाएगा। खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के अंतर्गत अरहर, मूंग, उड़द, मूंगफली और सोयाबीन फसलों का उपार्जन 15 मई 2025 तक किया जाएगा। रबी विपणन वर्ष 2025-26 में चना और मसूर का उपार्जन 30 मई तक, सरसों का उपार्जन 15 मई 2025 तक संपन्न होगा।
योजनांतर्गत पंजीकृत किसानों से अरहर, मूंग और उड़द फ सलों का उपार्जन अधिकतम 3 क्विंटल प्रति एकड़, मूंगफली का 7 क्विंटल, सोयाबीन का 5 क्विंटल, चना का 6 क्विंटल, मसूर का 2 क्विंटल और सरसों का 5 क्विंटल प्रति एकड़ की दर से किया जाएगा।