
CG News: नई दिल्ली के पूसा कैंपस स्थित भारत रत्न सी. सुब्रह्मण्यम ऑडिटोरियम में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की अगुवाई में राष्ट्रीय कृषि सम्मेलन-खरीफ अभियान 2025 का भव्य आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में देश के 10 से अधिक राज्यों के कृषि मंत्री उपस्थित हुए, जबकि अन्य राज्यों के प्रतिनिधि वर्चुअल माध्यम से जुड़े।
केंद्रीय मंत्री चौहान ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि देश की 145 करोड़ जनता को खाद्यान्न, फल और सब्जियों की उपलब्धता सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि कृषि केवल उत्पादन नहीं, बल्कि भविष्य की पीढ़ियों को स्वस्थ धरती देने का माध्यम भी है।
उन्होंने वैज्ञानिकों के योगदान की सराहना करते हुए बताया कि 2014 के बाद 2,900 नई किस्में विकसित की गई हैं, जिसमें हमने चावल की दो किस्में विकसित की है, जिससे उत्पादन बढ़ेगा, 20 दिन पहले फसल तैयार हो जाएगी, पानी बचेगा, मीथेन गैस का उत्सर्जन कम होगा, जल्द ही ये किस्में किसानों को उपलब्ध कराई जाएंगी।
उन्होंने जोर देकर कहा कि हमारा कार्य केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि किसानों के जीवन में बदलाव लाना है। उन्होंने खेती की लागत घटाने, उत्पाद के उचित मूल्य दिलाने और आधुनिक तकनीक को खेत तक पहुंचाने की जरूरत पर बल दिया।
CG News: चौहान ने ‘विकसित भारत संकल्प अभियान’ के तहत वैज्ञानिकों की टीम बनाकर गांव-गांव जागरूकता फैलाने की योजना की घोषणा की। इस सम्मेलन का सीधा प्रसारण कृषि विज्ञान केंद्र गीदम, दंतेवाड़ा में भी देखा गया, जहां किसानों और कृषि अधिकारियों ने कार्यक्रम को गंभीरता से सुना और सराहा।
Published on:
10 May 2025 11:00 am
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
CG Ration Card: KYC के बाद भी राशनबंदी, बस्तर में हजारों APL कार्डधारकों को नहीं मिला दिसंबर का राशन

