कवर्धा

Sugar Factory: शक्कर कारखाना के निजीकरण होने की सुगबुगाहट तेज, किसान संघ के साथ श्रमिक संघ भी जता रहे विरोध

Sugar Factory: पंडरिया क्षेत्र के 7 हजार से अधिक किसान है जो शक्कर कारखाना में गन्ना बिक्री करते हैं। वह मुख्य लाभ से वंचित हो जाएंगे। इसके साथ ही आशंका है कि कारखाना में कार्यरत मजदूरों की संख्या भी घटा दी जाएगी।

2 min read
May 04, 2025

Sugar Factory: कवर्धा जिले के पंडरिया में संचालित लौह पुरूष सहकारी शक्कर उत्पादक कारखाना के निजीकरण की सुगबुगाहट को लेकर इन दिनों जिले के गन्ना उत्पादक किसानों से लेकर किसान संगठनों में चिंता व्याप्त है। खुलेतौर पर शासन के शक्कर कारखाना के निजीकरण के फैसले का पुरजोर विरोध करने की बात कर रहे हैं। इस बात की आशंका को भांपते हुए भारतीय किसान संघ द्वारा पूर्व में पंडरिया शक्कर कारखाना प्रशासन से लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा जा चुका है।

Sugar Factory: नहीं मिलेगा गन्ने का समर्थन मूल्य

वहीं श्रमिक संघ ने भी इसे लेकर ज्ञापन सौंपा है। अब किसान संघ 8 मई को प्रदेश के मुख्यमंत्री को भी इसी विषय को लेकर ज्ञापन सौंपने की तैयारी कर रहे हैं जिसकी बकायदा लिखित सूचना उन्होंने जिला कलेक्टर को भी दे दी है। कारखाना के निजीकरण होने से किसानों को आशंका है कि गन्ने का समर्थन मूल्य नहीं मिलेगा।

पंडरिया क्षेत्र के 7 हजार से अधिक किसान है जो शक्कर कारखाना में गन्ना बिक्री करते हैं। वह मुख्य लाभ से वंचित हो जाएंगे। इसके साथ ही आशंका है कि कारखाना में कार्यरत मजदूरों की संख्या भी घटा दी जाएगी। इससे बड़ी संख्या में श्रमिक व कर्मचारी बेरोजगार हो जाएंगे। इसके चलते ही किसान संघ के साथ श्रमिक संघ भी शक्कर कारखाना के निजीकरण को लेकर विरोध जता रहे हैं।

वहीं बीते पेराई सत्र समाप्त होने के तीन माह बाद भी पंडरिया शक्कर कारखाना में गन्ना बेचने वाले क्षेत्र के 7250 गन्ना किसानों का लगभग 53 करोड़ रुपए का भुगतान बकाया है। इससे यह आशंका और ज्यादा गहरा रही है।

निशाना साध रहे…

युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व जिला पंचायत सदस्य तुकाराम चन्द्रवंशी ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है और कई सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार हो या फिर प्रदेश की विष्णुदेव सरकार हमेशा से निजीकरण और उद्योगपतियों की हितैशी व पक्षधर रहे हैं। ऐसे में पंडरिया शक्कर कारखाना के निजीकरण की आशंका बिल्कुल सही जान पड़ रही है।

शक्कर कारखाना निजी हाथों में

Sugar Factory: प्रदेश की विष्णुदेव सरकार 28 जनवरी 25 को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में सहकारिता विभागीय समीक्षा बैठक ली। इसमें मुख्यसचिव, प्रमुख सचिव, अपर सचिव सहकारिता विभाग, प्रमुख सचिव कृषि, सहकारिता विभाग, पंजीयक सहकारी संस्थाएं, प्रबंध संचालक राज्य सहकारी विपणन संघ की उपस्थिति थे। इसमें प्रदेश के सभी शक्कर हानि में संचालित होने की बात कही।

वहीं बालोद और मां महामाया सुरजपुर में संचालित सहकारी शक्कर कारखाना को नुकसान में बताकर इन दोनों शक्कर कारखाना को निजी हाथों में सौंपने की बात रखी। इसका विभागीय समीक्षा बैठक का कार्रवाई विवरण के प्रस्ताव क्रमांक 18 के 2 में स्पष्ट उल्लेखित है। लेकिन इस बैठक में पंडरिया शक्कर कारखाना के निजीकरण की बात नहीं हुई।

Published on:
04 May 2025 12:29 pm
Also Read
View All
बड़ी सौगात: 1 जनवरी को केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह करेंगे भोरमदेव कॉरिडोर का भूमिपूजन, 146 करोड़ होंगे खर्च

6वीं क्लास की बैगा छात्रा की मौत से मचा हड़कंप, आश्रम और स्वास्थ्य व्यवस्था की खुली पोल, जानें क्या है पूरा मामला

CG News: इस जिले के 20 से अधिक बैंकों में पार्किंग व्यवस्था नदारद, सड़क पर खड़े वाहन बन रहे परेशानी और हादसों की वजह

Kawardha News: पोस्टर फाड़ने का मामला… FIR में देरी पर भड़के पंथ श्री प्रकाश मुनि नाम साहेब, बोले- ऐसे एसपी की जरूरत नहीं

CG Murder Case: ससुर ने बहू की हत्या कर सैप्टिक टैंक में छिपाया शव, आरोपी ने पूछताछ में बताई चौंकाने वाली वजह, जानें

अगली खबर