कवर्धा

CG News: सरकार की इस योजना के तहत हाथों-हाथ मिला रहा 3000 रुपए, 4 दिसंबर को हैं अभियान का आखिरी दिन

CG News: 21 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक चलने वाले पुरुष नसबंदी पखवाड़ा को लेकर कलेक्टर गोपाल वर्मा ने चर्चा की। पुरुष नसबंदी को बढ़ावा देने के लिए सरकार नसबंदी करवाने वाले लाभार्थियों को 3000 रुपए की प्रोत्साहन राशि बैंक खाते में प्रदान कर रही है।

2 min read
Nov 30, 2024
cg news

CG News: समय सीमा की बैठक में राज्य शासन में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा 21 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक चलने वाले पुरुष नसबंदी पखवाड़ा को लेकर कलेक्टर गोपाल वर्मा ने चर्चा की। कलेक्टर ने परिवार नियोजन अभियान को सफल बनाने एवं व्यापक प्रचार प्रसार करने सहित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बीएल राज ने बैठक में बताया कि पुरुष नसबंदी एक सुरक्षित, प्रभावी और स्थायी विकल्प है। वहीं पखवाड़े के दौरान इससे जुड़े मिथकों को तोड़ने का प्रयास किया जाएगा। कबीरधाम जिले में पुरुष नसबंदी पखवाड़ा का आयोजन 4 दिसंबर 2024 तक किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य पुरुषों को परिवार नियोजन के स्थायी और सुरक्षित तरीकों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना है।

पखवाड़े के दौरान पुरुष नसबंदी और कंडोम के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए जागरूकता अभियान और विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है। पखवाड़े की थीम आज ही शुरुआत करें पति-पत्नी मिलकर परिवार नियोजन की बात करें के माध्यम से परिवार नियोजन में सामूहिक भागीदारी पर जोर दिया गया है।

8 माह में 125 नसबंदी

सीएचएचओ डॉ.राज ने बताया कि अप्रैल 2024 से नवंबर 2024 तक जिले में 125 पुरुष नसबंदी प्रक्रियाएं सफ लतापूर्वक संपन्न हो चुकी है। यह प्रक्रिया पूरी तरह से चीरे और टांके से मुक्त है, जिससे व्यक्ति जल्दी ही अपनी सामान्य दिनचर्या में लौट सकता है। पुरुष नसबंदी को बढ़ावा देने के लिए सरकार नसबंदी करवाने वाले लाभार्थियों को 3000 रुपए की प्रोत्साहन राशि बैंक खाते में प्रदान कर रही है।

दो चरण में कार्यक्रम

कार्यक्रम को दो चरणों में विभाजित किया गया है। पहला चरण मोबिलाइजेशन जिसमें जागरूकता फैलाने और पुरुषों को नसबंदी के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न गतिविधियों पर केंद्रित है। दूसरा चरण सेवा चरण के दौरान जिले के स्वास्थ्य केंद्रों पर इच्छुक पुरुषों के लिए नि:शुल्क नसबंदी सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

किया प्रचार-प्रसार

जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सतीष चंद्रवंशी ने कहा कि जागरूकता बढ़ाने के लिए शिविर, व्यक्तिगत परामर्श, प्रचार-सामग्री वितरण और सास-बहू सम्मेलन जैसे कार्यक्रम आयोजित किए गए। यह कदम परिवार नियोजन में पुरुषों की भागीदारी को प्रोत्साहित करेगा, परिवार को सशक्त बनाने और सामूहिक खुशहाली को बढ़ावा देने में भी सहायक है।

Updated on:
30 Nov 2024 04:55 pm
Published on:
30 Nov 2024 04:54 pm
Also Read
View All

अगली खबर