Omkareshwar Mandir : मध्यप्रदेश के ओंकारेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं ने वीआईपी दर्शन को लेकर विरोध के साथ जमकर नारेबाजी भी की।
मध्यप्रदेश के खंडवा (Khandwa) जिले में स्थित ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग (Omkareshwar Jyotirlinga) मंदिर में इन दिनों बाहर से आए श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन से दर्शन करके श्रद्धालु प्रतिदिन ओंकारेश्वर पहुंच रहे हैं। रविवार को मंदिर में दर्शन करने के लिए लंबी लाइनें लगी थी। उसी में लोगों से पैसे लेकर वीआईपी दर्शन कराए जा रहे थे। जिसको लेकर श्रद्धालुओं का गुस्सा फूटा और उन्होंने जमकर नारेबाजी करना शुरु कर दिया।
बता दें कि, ओंकारेश्वर मंदिर (Omkareshwar Jyotirlinga) में रविवार को वीआईपी दर्शन बंद रहते हैं। बावजूद इसके मंदिर के पुजारी पैसे लेकर लोगों को वीआईपी दर्शन करा रहे हैं। मंदिर में आज श्रद्धालुओं की संख्या ज्यादा थी। जिस वजह से दर्शन करने के लिए लोग लंबी लाइनों लगकर काफी देर से इंतजार कर रहे थे। लेकिन जब श्रद्धालुओं ने देखा कि पैसे लेकर वीआईपी दर्शन कराए जा रहे हैं। तो उन्होंने वीआईपी दर्शन बंद कराओ के नारे लगाना शुरु कर दिया।
इन दिनों गर्मियों की छुट्टियां चल रही हैं। जिस वजह समर वैकेशन मनाने के लिए परिवार पहले बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन आ रहे हैं। फिर ओंकारेश्वर जा रहे हैं। इस समय ज्यादा लोग आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से आ रहे हैं। 12 ज्योतिर्लिंगों में से दो ज्योतिर्लिंग मध्यप्रदेश में हैं।