खंडवा

एमपी में चलती ट्रेन में लगी आग, धुआं देखते ही जान बचाने के लिए कूदे यात्री

Kashi express fire - मध्यप्रदेश में एक और ट्रेन हादसा हुआ है।

2 min read
May 20, 2025
kashi fire

Kashi express fire - मध्यप्रदेश में एक और ट्रेन हादसा हुआ है। प्रदेश के खंडवा के पास चलती ट्रेन में आग लग गई। एक बोगी के नीचे से चिंगारी निकली और धुआं उठने लगा। यह देखते ही बोगी में हड़कंप मच गया। अंदर बैठे यात्री जान बचाने के लिए बाहर कूदे। मंगलवार को ट्रेन क्रमांक 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस मुंबई से गोरखपुर जा रही काशी एक्सप्रेस में यह हादसा हुआ। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि चारखेडा के पास ट्रेन के ब्रेक जाम हो गए थे जिससे धुआं उठा था। बाद में ट्रेन को जांच के बाद रवाना कर दिया गया।

ट्रेन के धीमे होते ही जान बचाने के लिए फटाफट नीचे कूदे यात्री

मंगलवार शाम करीब सवा पांच बजे काशी एक्सप्रेस में खंभा नंबर 602 के पास आग लगी। चारखेड़ा ब्रिज के पास ट्रेन के एक जनरल कोच के नीचे पहिए के पास आग लगने की वजह से उसे रोकना पड़ा। ब्रिज के पास ट्रेन करीब आधा घंटा तक खड़ी रही। कोच में सफर कर रहे यात्री ट्रेन के धीमे होते ही जान बचाने के लिए फटाफट नीचे कूदे।

ट्रेन में रखे अग्निशमन यंत्र की सहायता से ही आग पर काबू पाया

आरपीएफ हरदा के आरक्षक नरेंद्र खोट और रविंद्र रंगा ने ट्रेन में रखे अग्निशमन यंत्र की सहायता से ही आग पर काबू पाया गया। इसके बाद व्यापक जांच के बाद शाम 5 बजकर 45 मिनट पर काशी एक्सप्रेस को घटना स्थल से रवाना किया गया। घटना के चलते दो तीन ट्रेनें निर्धारित समय से देरी से रवाना हो पाई।

पुराने हरसूद के पास इंदिरा सागर बांध का बैक वॉटर आता है। वहीं पर पुल बनाया है, जिसे तवा पुल के नाम से जानते हैं। इसी पुल के पास काशी एक्सप्रेस में आगजनी की घटना हुई।

Updated on:
20 May 2025 08:26 pm
Published on:
20 May 2025 08:09 pm
Also Read
View All

अगली खबर