खंडवा

झूठी निकली बहनों के अपहरण की कहानी, स्कूल जाने से बचने के लिए कही ये बात, ऐसे हुआ खुलासा

Khandwa Fake Kidnapping : पुलिस जांच में मासूम सी दिखने वाली दोनों बहनों की पोल खुल गई और पता चला कि दोनों ने स्कूल जाने से बचने के लिए खुद के अपहरण के प्रयास की झूठी कहानी रची थी। जानिए शातिर बहनों की मनगढ़ंत कहानी का कैसे हुआ खुलासा…

2 min read
Jan 17, 2025
khandwa fake kidnapping

Khandwa Fake Kidnapping : मध्यप्रदेश में गुरूवार को दो बहनों की बाहदुरी के किस्से हर जगह सुनने को मिल रहे थे। खबर थी कि दूसरी और सातवीं क्लास में पढ़ने वाली दो सगी बहनों ने अपहरण करने वाले बदमाशों का डट कर सामना किया। जब बदमाश उन्हें बोरी में भरकर ले जाने वाले थे तब छोटी बहन ने पत्थर मारकर बदमाशों को भगा दिया। ये पूरा मामला थाने पहुंच गया। जांच के बाद पुलिस को कुछ ऐसा पता चला जिसने सभी को हैरान कर दिया है। पुलिस जांच में मासूम सी दिखने वाली दोनों बहनों की पोल खुल गई और पता चला कि दोनों ने स्कूल जाने से बचने के लिए खुद के अपहरण के प्रयास की झूठी कहानी रची थी। जानिए शातिर बहनों की मनगढ़ंत कहानी का कैसे हुआ खुलासा…

पुलिस-परिजन को किया गुमराह

बता दें कि ये पूरा मामला(Khandwa Fake Kidnapping) खंडवा जिले के पदम नगर थाना क्षेत्र के छोटा अवार के बताया जा रहा है। गुरूवार सुबह करीब 10:30 बजे स्कूल जा रही दो सगी बहनों के साथ बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने अपहरण का प्रयास किया लेकिन छोटी बहन ने पत्थर मारकर उन्हें भागने पर मजबूर कर दिया। दोनों बहनें रोते हुए घर पहुंची और परिजन को अपने साथ हुई वारदात की पूरी जानकारी दी। बच्चियों की बात सुनकर परिजन उसे थाने ले गए और पुलिस को सारी बात बताई। मामले को जानकार पुलिस भी हैरान थी लेकिन किसे पता था कि दोनों बहनों सबको सिर्फ गुमराह कर रही थी।

पुलिस जांच में बड़ा खुलासा

मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने जांच शुरू की। बच्चियों के बताए गए घटना स्थल के आस-पास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई। पुलिस को शक तब हुआ जब बच्चियों के बयान के अनुसार सीसीटीवी में वैसा कुछ भी नहीं दिखा। मामले की तह तक पहुंचने के लिए पुलिस ने बाल कल्याण अधिकारी और महिला पुलिस का सहारा लिया।

दोनों बहनों से अलग-अलग कमरों में पूछताछ की गई जिसमे दोनों के बयान में काफी अंतर पाया गया। काफी पूछताछ के बाद दोनों ने सच्चाई बताई। बच्चियों झूठे अपहरण के प्रयास की कहानी सिर्फ इसलिए रची ताकि वे स्कूल जाने से बच सके।

Updated on:
17 Jan 2025 09:55 am
Published on:
17 Jan 2025 09:40 am
Also Read
View All

अगली खबर