खंडवा

एमपी में लाड़ली बहना योजना के पैसों से पिता-बेटे पी जाते हैं शराब…

MP News: मध्यप्रदेश के खंडवा जिले से चौंकने वाला मामला सामने आया है। यहां पर लाड़ली बहना योजना की किस्त को पति-बेटे शराब के नशे में उड़ा देते हैं।

1 minute read
Jul 23, 2025
प्रतीकात्मक फोटो

MP News: मध्यप्रदेश के खंडवा जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंची महिलाओं ने जिपं सीईओ डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा से बताया कि लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) से मिलने वाली किस्त को पति और बेटे नशे में उड़ा देते हैं।

लाड़ली बहनों के पैसे से शराब पीते पति और बेटे

पूरा मामला पिपलौद थाना क्षेत्र के ग्राम बलवाड़ा का बताया जा रहा है। यहां की महिलाएं अवैध शराब की शिकायत लेकर जनसुनवाई में पहुंची। उन्होंने जिपं सीईओ डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा से कहा कि साहब हमारे पति, बच्चे शराब के लिए लाड़ली बहना की राशि तक छीनकर ले जा रहे हैं।

खुलेआम बिक रही कच्ची शराब

महिला लीलाबाई ने बताया कि गांव में खुलेआम कच्ची शराब बिक रही है। शराब के रुपए के लिए परिवार के पुरुष रोज विवाद करते है। रुपए नहीं देने पर मारपीट भी करते है, घर का राशन तक बेच देते हैं। जब शराब पीकर आते हैं तो भी मारपीट करते हैं। महिला किरण बाई ने बताया कि शराब की लत के चलते जवान बेटों की शादी भी नहीं हो पा रही है। गांव अलग बदनाम हो रहा है। कई बार शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती है। जिपं सीईओ डॉ. गौड़ा ने इस मामले में सहायक जिला आबकारी अधिकारी सीएस मीणा को कार्रवाई के निर्देश जारी किए है।

दरअसल, पिपलोद थाना क्षेत्र के कई गांव अवैध शराब के अड्डे बन चुके है। 24 जून को पांचबेड़ी गांव की महिलाओं ने भी घर-घर अवैध शराब बिकने की गुहार लगाई थी। इसके बाद 8 जुलाई को ग्राम अमलानी की महिलाएं भी अवैध शराब की शिकायत को लेकर जनसुनवाई में पहुंची थी। दोनों ही प्रकरणों में आबकारी और पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। अब तीसरे गांव की महिलाएं भी अवैध शराब की समस्या को लेकर पहुंची।

Published on:
23 Jul 2025 08:23 am
Also Read
View All

अगली खबर