खंडवा

दो नेशनल हाईवे के साथ 164 गांवों की सड़कों को जोड़ने का प्रस्ताव

MP News: खंडवा जिले की पंधाना विधानसभा से विधायक ने केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गड़करी से मुलाकात की।

less than 1 minute read
Mar 27, 2025

MP News: मध्यप्रदेश की पंधाना विधायक छाया मोरे ने केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गड़करी से मुलाकात की। जहां उन्होंने अपने क्षेत्र के 164 गांव में सड़कों के निर्माण सहित कई अन्य मुद्दों को लेकर मांग पत्र सौंपा। इसके अलावा नेशनल हाईवे इंदौर-ऐदलाबाद को भुसावत-चित्तौड़गढ़ हाईवे से जोड़ने के लिए पंधाना से बायपास निकालने के लिए प्रस्ताव दिया है।

विधायक छाया मोरे ने बताया कि पंधाना में सुलभ मार्ग से 164 गांव जुड़े हुए हैं। इन गांवों को जोड़ने वाली सड़क की स्वीकृति को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की थी। इसके साथ ही पंधाना, पंधाना से झिरनिया, झिरनिया से चिरैया फाटा फोरलेन मार्ग बनाने की मांग रखी है। वहीं, इंदौर-ऐदलाबाद नेशनल हाईवे की भुसावत चित्तौड़गढ़ हाईवे से कनेक्टिविटी के लिए पंधाना से बायपास निकालने का सुझाव दिया है।

दरअसल, विधायक ने नितिन गड़करी से मुलाकात करने के पहले विधानसभा में क्षेत्रीय मुद्दे को उठाया था। बता दें कि, छाया मोरे पहले कांग्रेस में थी। बाद में उन्होंने भाजपा का दामन थाम लिया था।

Updated on:
27 Mar 2025 01:47 pm
Published on:
27 Mar 2025 01:45 pm
Also Read
View All

अगली खबर