mp news: पत्नी के मुंह से पति की वहशी हरकतों के बारे में सुनकर महिला पुलिसकर्मी भी रह गईं हैरान...।
mp news: मध्यप्रदेश के खंडवा में एक महिला ने अपने ही पति के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत की वजह दहेज, मारपीट या फिर और किसी तरह की प्रताड़ना नहीं बल्कि पति का वहशीपन है। पीड़ित पत्नी ने महिला थाने में महिला पुलिसकर्मियों को बीती रात पति के द्वारा किए गए वहशीपन के बारे में बताया तो महिला पुलिसकर्मी भी हैरान रह गईं। पत्नी की शिकायत पर पति को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पति की शिकायत दर्ज कराते हुए पीड़ित पत्नी ने महिला पुलिसकर्मियों से कहा कि उसका पति शारीरिक संबंध बनाते वक्त वहशी हो जाता है, जल्लादों की तरह सलूक करता है और बीती रात तो उसने सारी हदें पार करते हुए पहले तो उसके पूरे शरीर को जानवरों की तरह नोंचा और फिर उसके प्राइवेट पार्ट को भी चोट पहुंचाई। पीड़ित पत्नी के मुताबिक शारीरिक संबंध बनाते वक्त पति उसके साथ मारपीट भी करता है।
पीड़िता के मुताबिक उनकी 6 साल पहले लव मैरिज हुई थी। शादी के बाद पति कई बार इस तरह का वहशीपन कर चुका है। शराब के नशे में पति का वहशीपन और बढ़ जाता है। बीती रात भी पति ने सारी हदें पार की और अब उससे बर्दाश्त नहीं हुआ। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। महिला की पति से मांग है कि वो इस तरह का वहशीपन न करे।