खंडवा

श्री दादाजी धाम… दिव्य अलौकिक रूप में नजर आ रहा दादाजी मंदिर

-संगमरमर के भव्य मंदिर का नक्शा आया सामने

less than 1 minute read
Jun 27, 2025
खंडवा. श्री दादाजी धाम

श्री दादाजी धाम में नव मंदिर निर्माण का भूमिपूजन 30 जून को होना है, इसके पूर्व मंदिर का नक्शा गुरुवार को वायरल हुआ है। सफेद संगमरमर से बना मंदिर दिव्य और अलौकिक रूप में नजर आ रहा है। मंदिर के थ्रीडी नक्शे का लोकार्पण 30 जून को भूमि पूजन अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा किया जाएगा। मंदिर नव निर्माण समिति ने वर्ष 2030 तक इसे पूरा करने का लक्ष्य रखा है। वर्ष 2030 में बड़े दादाजी महाराज के समाधिस्थ होने के 100 वर्ष भी पूर्ण हो रहे है।

फैक्ट फाइल
23616 वर्गफीट में बनेगा मंदिर
164 वर्गफीट सामने की चौढ़ाई
144 वर्गफी पीछे तक लंबाई
101 फीट ऊंचाई बड़े दादाजी मंदिर के शिखर की
71-71 फीट ऊंचे छोटे दादाजी, नर्मदा माई मंदिर के शिखर
108 खंबों से बनेगा श्री दादाजी मंदिर
84 खंबे प्रकट अवस्था में आएंगे नजर
24 खंबे दोनों समाधियों के गर्भगृह की दीवारों में

Published on:
27 Jun 2025 11:28 am
Also Read
View All

अगली खबर