खरगोन

मंदिर में चमत्कार, हनुमान जी ने झपकाई पलक, देखें वीडियो

Hanuman Ji Temple: प्राचीन हनुमान मंदिर में दर्शन करने आए किसी श्रदालु के मोबाइल में पलक झपकने की घटना कैद हो गई।

less than 1 minute read
Jan 02, 2025
Hanuman Ji Temple

Hanuman Ji Temple: मध्यप्रदेश में नए साल का तेजी से स्वागत किया गया है। लोग बड़ी संख्या में मंदिरों पर भगवान का दर्शन करने पहुंचे। इन सबके बीच एमपी के खरगोन शहर से एक चमत्कारिक घटना सामने आई है। जिसका सोशल मीडिया पर वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। सीसीटीवी कैमरे में यह चमत्कारिक घटना कैद हो गई है।

मंदिर के पंडित जी बताते है कि बडवाह के ओखला गांव में प्राचीन हनुमान मंदिर में ओखलेश्वर धाम में नए वर्ष को लेकर पूजा-अर्चना और भंडारे का नए साल के पहले दिन आयोजन था। बड़ी संख्या में यहां पर भक्त हनुमान जी के दर्शन करने पहुंचे थे। ये वीडियो 1 जनवरी का ही बताया जा रहा है।

दर्शन करने आए किसी श्रदालु के मोबाइल में हनुमान जी की मूर्ति का पलक झपकने की घटना कैद हो गई। पंडित जी बताते है कि इससे पहले 18 सितम्बर 2022 को रोहणी नक्षत्र में चोला श्रंगार के दौरान हनुमानजी की मूर्ति के पलक झपकने का वीडियो कैमरे में कैद होकर सोशल मीडिया पर खूब हुआ था। भक्त और पुजारी इसे हनुमानजी का चमत्कार मान रहे हैं।


13 बार होता है श्रृंगार

बता दें कि ओखलेश्वर धाम में हनुमान जयंति सहित साल में 13 बार हनुमान जी का श्रृंगार होता है। श्रृंगार में हजारों की संख्या में भक्त भगवान के दर्शन करने पहुंचते हैं। वायरल वीडियो के मुताबिक जब हनुमान जी की मूर्ति का श्रृंगार हो रहा था तो मूर्ति ने अचानक पलक झपकाई। पुरानी मान्यता है कि ओखलेश्वर धाम में भगवान के दर्शन मात्र से ही हर मनोकामना पूरी होती है। हालांकि पत्रिका इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

Updated on:
02 Jan 2025 04:25 pm
Published on:
02 Jan 2025 04:21 pm
Also Read
View All

अगली खबर