केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री चौधरी ने बताया कि इस स्वीकृति से आने वाले वर्षों में क्षेत्रीय कनेक्टिविटी और आर्थिक गतिविधियों को नई गति मिलेगी।
अजमेर संसदीय क्षेत्र को तीन महत्वपूर्ण सडक़ परियोजनाओं को केंद्र सरकार ने मंजूरी प्रदान की है। इनके तहत कुल 99.01 करोड़ की लागत से ग्रामीण मार्गों का सुदृढ़ीकरण एवं चौड़ाईकरण कार्य होगा। केंद्रीय सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकऱी की ओर से केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री व सांसद भागीरथ चौधरी को लिखे पत्र में इसकी पुष्टि की गई है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए अजमेर संसदीय क्षेत्र की तीन सडक़ परियोजनाओं को स्वीकृति दी गई है। केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री चौधरी ने बताया कि इस स्वीकृति से आने वाले वर्षों में क्षेत्रीय कनेक्टिविटी और आर्थिक गतिविधियों को नई गति मिलेगी।
केरोट-जेठपुरा-चावंडिया-पाडलिया-नटोला-बड़ला-रघुनाथगढ़-रामालिया-टांटोटी-केबनिया-भटियानी मार्ग (एमडीआर-399): लागत 50 करोड़, लंबाई लगभग 33.20 किलोमीटर।
धुवालिया- एकलसिंघा मेवदाकलां रूपनिवास-सलारी-तस्वारिया-मोकलिया-कालेड़ाकृष्ण गोपालपारा-फरकिया-भरई-प्राहेड़ा-सांपला मार्ग (एमडीआर.156), लागत 22 करोड़, लंबाई लगभग 13.60 किलोमीटर।
अजमेर-राजगढ़-बिठूर-मसूदा मार्ग (एमडीआर-79), मसूदा-किराप-बाघसूरी बाईपास रोड, लागत 27.01 करोड़, लंबाई लगभग 21.50 किलोमीटर।