16 जुलाई 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

सीकर जिले के ‘मास्टर प्लान’ पर लगी मुहर, इन 50 गांव-ढाणियों को खुलेगी किस्मत… शहरी सीमा में होंगे शामिल

सीकर जिले के 'मास्टर प्लान' मामले में नगरीय विकास विभाग के शासन उप सचिव ने मुख्य नगर नियोजक को पत्र लिखा है।

SIKAR NEWS
Photo- Patrika

शिक्षानगरी सीकर के डेढ़ साल से अटके मास्टर प्लान पर आखिरकार सरकार की पूरी तरह मुहर लग गई है। इस मामले में नगरीय विकास विभाग के शासन उप सचिव ने मुख्य नगर नियोजक को पत्र लिखा है। अब विभाग की ओर से 25 जून को सीकर के मास्टर प्लान का प्रारूप प्रकाशन करने का दावा किया जा रहा है। मास्टर प्लान के प्रारूप का प्रकाशन होने के बाद आमजन से आपत्ति मांगी जाएगी।

ऐसे में संभावना है कि अगस्त से मास्टर प्लान पूरी तरह लागू हो सकेगा। मास्टर प्लान में बड़े स्तर पर दो बदलाव ही सामने आने की उम्मीद है। मास्टर प्लान जारी होने से पिछले कई महीनों से रियल एस्टेट सेक्टर के गिरते कारोबार को बूस्टर डोज मिल सकेगा। वहीं आमजन की पट्टे की उम्मीदें भी पूरी हो सकेगी। यूआइटी से अनुमोदित आवासीय कॉलोनियों की संख्या में इजाफा हो सकेगा।

ये गांव होंगे शामिल!

मास्टर प्लान में 50 गांव-ढाणियों को सीकर नगरीय सीमा में शामिल करने का प्रस्ताव है। इसमें सबलपुरा, भैरूपुरा, कुड़ली, शिवसिंहपुरा, हरदयालपुरा, नानी, चंदपुरा, बजाज नगर, खीचड़ों का बास, गोकुलपुरा, ढासा की ढाणी, रामू का बास, पालवास, रामपुरा, पुरां की ढाणी, घोराणा, चारण का बास, आसपुरा, भढाडर, झीगर छोटी, शास्त्री नगर, बाजौर, दुजोद, हर्ष, देवगढ़, हीरामल नगर, ढाका की ढाणी, जगमालपुरा, भादवासी, कटराथल, दादली, समर्थपुरा, राधाकिशनपुरा, दुला की ढाणी, ढाणी नाथावतान, ढाणी सालिम सिंह, देवीपुरा, कंवरपुरा, संतोषपुरा, बालाजी भैरूजी नगर, नला का बालाजी, देवलानाड़ा, बलरामपुरा, चैलासी, किरडोली, झीगर बड़ी, मलकेड़ा व पीपल्यानगर आदि शामिल है।

यह भी पढ़ें : Rajasthan Politics: ‘हिसाब चुकता नहीं किया तो मेरा नाम नहीं’, बारां में बोले डोटासरा; SP को दी चेतावनी