राजस्थान पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र किशनगढ़ के प्राचार्य एवं उप महानिरीक्षक आईपीएस अफसर समीर कुमार सिंह की जीप को अधिकारियों एवं कार्मिकों ने रस्से से खींच कर उन्हें विदाई दी।
राजस्थान पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र किशनगढ़ के प्राचार्य एवं उप महानिरीक्षक आईपीएस अफसर समीर कुमार सिंह की जीप को अधिकारियों एवं कार्मिकों ने रस्से से खींच कर उन्हें विदाई दी। इससे पूर्व आरपीटीएस ग्राउंड पर हुए समारोह में आईपीएस समीर कुमार सिंह का पदस्थापित अधिकारियों एवं कार्मिकों ने अभिनंदन किया। इस मौके पर परेड की ओर से सलामी दी गई। इस दौरान आरपीटीएस किशनगढ़ एवं पीटीएस सिलोरा में पदस्थापित अधिकारी, कार्मिक एवं प्रशिक्षणरत प्रशिक्षणार्थी मौजूद रहे। आईपीएस सिंह ने दोनों संस्थान में पदस्थापित अधिकारी, कार्मिकों एवं प्रशिक्षणार्थियों की सम्पर्क सभा ली और मार्गदर्शन दिया। कमांडेन्ट आरपीटीएस किशनगढ़ एवं कमांडेन्ट पीटीएस सिलोरा ने साफा पहना एवं माल्यार्पण कर उनका अभिनंदन किया।
आईपीएस अधिकारी सिंह को संस्था की खुली जीप में बैठाकर अधिकारियों एवं कार्मिकों ने जीप को रस्से से सांकेतिक रूप से खींचकर राजकीय निवास ध्रुपद विलास के लिए रवाना किया। समारोह में भंवर रणधीर सिंह कमांडेन्ट आरपीटीसी किशनगढ़ एवं लोकेश त्रिपाठी कमांडेन्ट पीटीएस सिलोरा, बृजेशसिंह उप अधीक्षक पुलिस, त्रिलोक सिंह उप अधीक्षक पुलिस, सत्येन्द्र कुमार संचित निरीक्षक, धर्मराज मीणा, संचित निरीक्षक बलराम सिंह, निरीक्षक जगदीश प्रसाद निरीक्षक आदि मौजूद रहे।