कोलकाता

हावड़ा में पहले की तरह शुरू किया जाए प्राचीन मंगला हाट -सुरजीत साहा

- मांग को लेकर भाजपा ने की सभा

less than 1 minute read
हावड़ा में पहले की तरह शुरू किया जाए प्राचीन मंगला हाट -सुरजीत साहा

हावड़ा. हावड़ा के प्राचीन मंगला हाट को मंगलवार के दिन ही बैठने देने की मांग को लेकर भाजपा की ओर से रविवार को नित्याधन मुखर्जी रोड पर सभा आयोजित की गई। सभा में भाजपा हावड़ा सदर के अध्यक्ष सुरजीत शाह ने कहा कि व्यापारी के हितों को ध्यान में रखते हुए पहले की स्थिति ही मंगला हाट को पुन: चालू करना होगा। जिला प्रशासन और पुलिस की तानाशाही नहीं चलेगी।
उन्होंने कहा कि पहले जैसे सोमवार मंगलवार को बाजार लगता था। ठीक उसी तरह से यह बाजार पुन: लगे। इसी मांग को लेकर हम यह विरोध सभा कर रहे हैं। अगर ऐसा नहीं हुआ तो इसको लेकर बड़ा आंदोलन किया जाएगा। सभा में भाजपा के जिला महासचिव विनय अग्रवाल, उपाध्यक्ष गौरंग भट्टाचार्य और अजीत मिश्रा, भाजयुमो के अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह, स्थानीय 3 नंबर मंडल अध्यक्ष बद्रीनारायण सिंह, भाजपा सचिव गौतम गोस्वामी व विमल प्रसाद सहित एक दर्जन नेता शामिल रहे। मामले को लेकर हावड़ा थाने का घेराव भाजपा समर्थकों ने किया।
इस दौरान भाजपा के प्रतिनिधिमंडल से हावड़ा थाना के प्रभारी सुशांत चटर्जी ने मुलाकात की। उन्होंने भाजपा समर्थकों से शांति बरतने की अपील की। उन्होंने कहा कि उनकी जो भी समस्या है उसके बारे में लिखित तौर पर उन्हें दे। उसे जिला प्रशासन को अवगत करवाया जाएगा। क्योंकि यह केवल पुलिस का मामला नहीं है। भाजपा हावड़ा सदर के अध्यक्ष सुरजीत साहा से बातचीत करने के बाद थाने के समक्ष पहुंचे। भाजपा समर्थक धीरे-धीरे वापस चले गए। इस दौरान मंगला हाट के अधिकतर दुकानदार व व्यापारी भी भाजपा नेताओं के साथ इस विरोध सभा में शामिल हुए।

Published on:
21 Dec 2020 10:05 pm
Also Read
View All

अगली खबर