कोंडागांव

CG Naxal News: नक्सलगढ़ में आईटीबीपी के बढ़ते कदम… लगातार खुलते जा रहे कैंप

CG Naxal News: बस्तर में नक्सलियों पर लगातार प्रहार हो रहा है। इस बीच या तो वे एनकाउंटर में मारे जा रहे हैं या सरेंडर कर रहे हैं। वहीं नक्सलियों पर नियंत्रण पाने आईटीबीपी लगातार नक्सलगढ़ में कैंप खोलती जा रही है।

2 min read

CG Naxal News: नक्सलियों के गढ़ कहे जाने वाले अबूझमाड़ इलाके में भी अब आईटीबीपी व पुलिस की लगातार नक्सल विरोधी कार्यवाहियों के चलते अब नक्सली बैकफुट पर चली गई है। कोंडागांव के नियंत्रणाधीन सभी वाहिनियां जिला नारायणपुर, छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का गढ़ कहे जाने वाले इलाके अबूझमाड़ में मजबूती के साथ अपने कदम बढ़ा रही हैं।

CG Naxal News: अबूझमाड़ इलाके में खोले गए कैंप

अबूझमाड़ के दूरस्थ व खतरनाक इलाकों में आईटीबीपी द्वारा स्थापित किए जा रहे नए कैंपों के दौरान सभी ऑपरेशनों को फ्रंट से लीड कर रहे हैं और जवानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं। इसी कडी में 41वीं वाहिनी, आईटीबीपी, कोंडागांव द्वारा अबूझमाड़ इलाके में हाल ही में खोले गए कैंप बेडमाकोटी से लगभग 5 किमी. दूर है।

सिमटता जा रहा नक्सल संगठन

बता दें बस्तर में नक्सलियों पर लगातार प्रहार हो रहा है। इस बीच या तो वे एनकाउंटर में मारे जा रहे हैं या सरेंडर कर रहे हैं। नक्सल संगठन में 130 नए लड़ाकों की भर्ती की खबर आने के बाद इस बात पर भी चर्चा हो रही है कि आखिर अब वे लड़ाकों को ट्रेंड कर कहां रहे हैं। बस्तर में नक्सलियों के अब तक ऑपरेट होते रहे बड़े ट्रेनिंग बेस ध्वस्त हो चुके हैं।

नक्सलियों का सबसे सुरक्षित जगह अबूझमाड़

CG Naxal News: बस्तर में फोर्स लगातार जंगलों में कैंप स्थापित कर रही है। नक्सलियों के प्रभाव क्षेत्र में फोर्स के कैंप की संख्या बढ़ती ही जा रही है। अबूझमाड़ के जिन गांवों को नक्सलियों के लिए सबसे सुरक्षित माना जाता था वहां पर अब फोर्स के चार नए कैंप स्थापित हुए हैं। नक्सली इन्हीं गांवों में अपने लड़ाके तैयार करते थे लेकिन वहां फोर्स की दखल बढऩे की वजह से ट्रेनिंग देने के लिए सुरक्षित जगह तलाश रहे हैं।

Updated on:
30 Mar 2025 07:32 pm
Published on:
30 Mar 2025 12:45 pm
Also Read
View All

अगली खबर