कोंडागांव

CG News: जल्द शुरू होगा कोण्डागांव में बाईपास, राहगीरों को मिलेगी ट्रैफिक समस्या से मुक्ति

CG News: भारी-भरकम वाहनों के बाईपास से होकर गुजर जाने से शहर में जहां एक ओर यातायात का दबाव कम हो जाएगा वहीं सड़क दुर्घटनाओं पर भी लगाम लग सकेगा।

less than 1 minute read
जल्द शुरू होगा कोण्डागांव में बाईपास (Photo source- Patrika)

CG News: बहुत जल्द अब शहर को यातायात की समस्या से निजाद मिलने वाली है, दरअसल करोड़ों की लागत से बन रहे तकरीबन 9 किलोमीटर के बाईपास का निर्माण कार्य जल्द ही पूरा होने को है। जिससे भारी-भरकम वाहने अब जिला मुख्यालय की ओर ना आकर बाईपास से सीधे निकल जाएगी, और शहर में यातायात का दबाव कम हो जाएगा।

CG News: इस मार्ग पर सड़क सरपट दौड़ने लगेगी

ज्ञात हो कि, वर्षों से बाईपास की मांग नगरवासियों के द्वारा की जाती रही है, लेकिन बाईपास के निर्माण में कई बाधाएं भी सामने आई, हालांकि अबकी बार बाईपास का निर्माण तेज गति से चल रहा है। आपको बता दे कि, 5 जनवरी 2023 को कार्यादेश जारी हो गया था, लेकिन ठेकेदार के द्वारा कार्य अक्टूबर 2023 में शुरू किया गया।

फिलहाल टाइम एक्सटेंशन लेकर कार्य तेज गति से जारी है। उम्मीद है कि, माहभर के भीतर बाईपास का निर्माण कार्य भी पूरा हो जाएगा और इस मार्ग पर सड़क सरपट दौड़ने लगेगी। भारी-भरकम वाहनों के बाईपास से होकर गुजर जाने से शहर में जहां एक ओर यातायात का दबाव कम हो जाएगा वहीं सड़क दुर्घटनाओं पर भी लगाम लग सकेगा।

तेज रफ्तार वाहनों पर शहर के बीच लगाम

CG News: वहीं यातायात विभाग को भी इस ध्यान देने की जरूरत होगी। जिससे कि तेज रफ्तार वाहनों पर शहर के बीच लगाम लगाया जा सके। शहर में आए दिन कुछ सामाजिक तत्वों के द्वारा अपनी मोटर बाइक को तेज रफ्तार से हर देकर फैलाने की वजह से भी सड़क दुर्घटनाएं हो रही है।

आरएन उसेंडी, एसडीओ पीडब्ल्यूडी: निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है, बारिश के बाद बाईपास में आवाजाह शुरू हो जाएगी।

Published on:
09 Jun 2025 12:29 pm
Also Read
View All

अगली खबर