
CG News: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में दिन प्रतिदिन चोरी के मामले आते ही रहते है। वैसे ही अब चोरी का मामला सामने आया है। जिसमे बाइक चोरी के मामले बढ़तेक्रम पर है। बता दे कि आए दिन बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई जाती है। इसी कड़ी में एडीजे बंगला के सामने से बाइक पार हो गई।
CG News: प्रार्थी संजय ध्रुव ने कवर्धा कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज किया कि वह ठाकुर पारा कवर्धा में रहता है। अपर सत्र न्यायाधीश न्यायालय कबीरधाम में चपरासी के पद पर कार्यरत है। 6 सितंबर 2024 को अपनी मोटर साइकिल होण्डा साईन सीजी 09 जेएन 8014 में अपने निजी काम से कलेक्ट्रेट कालोनी स्थित एडीजे बंगला सुबह 9 बजे गया। एडीजे बंगला कवर्धा के सामने अपने मोटर साइकिल को खड़ी कर बंगला अंदर चला गया। अपराहन्ह 11.30 बजे घर जाने के लिए बंगला से निकला, लेकिन मोटर साइकिल नहीं था। आसपास पता तलाश किया नहीं मिला। कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा बाइक को चोरी कर ले गया।
Updated on:
09 Sept 2024 04:15 pm
Published on:
09 Sept 2024 04:14 pm
बड़ी खबरें
View Allकवर्धा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
