
CG News: सुकमा जिले के गादीरास क्षेत्र की डोड़पाल से पड़वारास गोरेपारा तक बनी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क ओवरलोड भारी भरकम हाईरा वाहनों के लगातार आवागमन से जगह-जगह गड्ढे में तब्दील हो चुकी है। सड़क की खराब हालत ने ग्रामीणों को गहरा संकट में डाल दिया है।
स्थानीय लोगों ने सड़क की मरम्मत नहीं होने पर चक्का जाम और धरना प्रदर्शन की चेतावनी भी दी है।गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत डामर सड़क का निर्माण तो पड़वारास से डोड़पाल तक किया गया था, लेकिन लाल मिट्टी परिवहन में लगी 12 चक्का ओवरलोड हाईवा वाहनों ने सड़क को चार दिनों के भीतर जर्जर बना दिया है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि क्षमता से चार गुना अधिक वजन के वाहन इस सड़क पर लगातार दौड़ रहे हैं, जिससे सड़क की स्थिति तेजी से खराब हो रही है।
जिला पंचायत सदस्य गीता कवासी ने सड़क की बदहाल स्थिति का निरीक्षण किया और कहा कि किरंदुल से लाल मिट्टी लाकर डोडपाल-पड़वारास मार्ग पर डंप करने वाले भारी ओवरलोड वाहन से सड़क की हालत खराब कर रहे हैं। उन्होंने जिला प्रशासन को जल्द इस समस्या से अवगत कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो ग्रामीण चक्का जाम और धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।
CG News: स्थानीय लोगों ने परिवहन विभाग से अपील की है कि 10 से 12 टन क्षमता वाली इस सड़क पर 4 गुना अधिक भार वाले वाहनों के संचालन पर तुरंत प्रतिबंध लगाया जाए। अगर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो आने वाले दिनों में सड़क पूरी तरह खस्ताहाल हो जाएगी और इससे क्षेत्रवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
ग्रामीणों ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि सड़क पूरी तरह से गड्ढे में तब्दील हो चुकी है जिसकी वजह से बारिश के दिनों में सड़क में जल जमा होने से आने-जाने में और अधिक दिक्कतें होगी। उन्होंने जिला प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग की है, क्योंकि अब तक जिम्मेदार विभाग और ठेकेदार की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
Published on:
16 May 2025 11:39 am
बड़ी खबरें
View Allसुकमा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
