कोंडागांव

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सम्मान समारोह का आयोजन, कलेक्टर ने मतदाताओं से की मताधिकार का प्रयोग करने की अपील

CG News: कलेक्टर ने युवा मतदाताओं से कहा कि वे स्वयं मतदान करें और अपने परिवार व आसपास के लोगों को भी मतदान के लिए प्रोत्साहित करें।

2 min read

CG News: कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुणाल दुदावत ने 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी के अवसर पर जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित मतदाताओं को अनिवार्य रूप से मतदान करने की शपथ दिलाई।

CG News: सभी नागरिकों को मतदान का अधिकार प्राप्त

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को सम्मानित किया और नये मतदाताओं को ईपिक कार्ड का वितरण किया। कलेक्टर ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के सभी नागरिकों को मतदान का अधिकार प्राप्त है।

उन्होंने कहा कि चुनाव में एक एक वोट बहूमुल्य होता है, इसलिए सभी मतदाताओं को मतदान करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि,जितना अधिक मतदान होगा, लोकतंत्र उतना ही मजबूत होगा।

कोई भी चुनाव छोटा या बड़ा नहीं होता है। इसमें सभी मतदाताओं की सक्रिय सहभागिता अत्यंत जरूरी है। कलेक्टर ने जिले के सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि, वे अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें और लोकतंत्र को सशक्त बनाएं।

आसपास के लोगों को भी मतदान के लिए किया प्रोत्साहित

CG News: खासकर युवा मतदाताओं से कहा कि वे स्वयं मतदान करें और अपने परिवार व आसपास के लोगों को भी मतदान के लिए प्रोत्साहित करें। कार्यक्रम में कलेक्टर द्वारा नवीन मतदाताओं अमूल्या सिंह ठाकुर, हिमांश उसेण्डी, रवि कुमार जांगड़े, प्रियंका मण्डावी, वशिता मानिकपुरी और हियांश उसेण्डी को ईपिक कार्ड प्रदाय किया गया।

स्वीप कार्यक्रम के तहत उत्कृष्ट कार्य के लिए शासकीय गुण्डाधूर स्नातकोतर महाविद्यालय के प्रोफेसर शशिभूषण कन्नौजे, फोटो युक्त मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य में उत्कृष्ट कार्य के लिए विधानसभा क्षेत्र 82 केशकल से बूथ लेवल अधिकारी भोज कुमार जैन और विधानसभा क्षेत्र 83 माकडी़ बूथ लेवल अधिकरी नम्मू राम पटेल को सम्मानित किया गया।

Published on:
25 Jan 2025 03:25 pm
Also Read
View All

अगली खबर