कोंडागांव

CG News: सामूहिक विवाह के नाम पर फर्जीवाड़ा, सुपरवाइजर ने खेला खेल… चेक कटवा कर रखी पैसों की मांग

CG News: ऐसा ही एक मामला भी है इसमें सुपरवाइजर के द्वारा एक अन्य युवती के नाम पर भी चेक तो कटवा लिया गया है, जिसका अब तक विवाह ही नहीं हुआ है।

2 min read
सामूहिक विवाह के नाम पर फर्जीवाड़ा (Photo source- Patrika)

CG News: मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अब विभाग के कुछ लोगों के लिए अवैध उगाही का जरिया बन गया है। ताजा मामला जिले के फरसगांव विकासखंड अंतर्गत बड़ेडोंगर का है। जहाँ बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। जिसमें जिस गरीब कन्या का विवाह ही सामूहिक कार्यक्रम में विवाह हुआ ही नहीं उस कन्या के नाम पर महिला बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर रमादेवी पटेल के द्वारा चेक कटवा लिया गया।

CG News: सामूहिक विवाह में विवाह भी करने की इच्छुक

चेक को उस युवती के खाते में जमा करवाने के बाद उसे पूरी राशि लेकर सुपरवाइजर के द्वारा वापस अपने पास यह कहते हुए मंगवा ली गई कि, तुम्हारा तो विवाह हुआ नहीं है। इसलिए पैसे वापस कर दो। और पैसे कार्यालय में पैसे लेने के बाद उन्हें रवाना कर दिया गया। जबकि युवती ने विवाह के लिए नियमानुसार आवेदन भी किया था और वह सामूहिक विवाह में विवाह भी करने की इच्छुक थे।

योजनाएं धरातल पर फलीभूत कैसी होगी?

जब उनका विवाह सामूहिक विवाह के दौरान नहीं हुआ तो उन्होंने घर पर ही परिजनों की मौजूदगी में अपना विवाह कर लिया है। सूत्रों की माने तो ऐसा ही एक मामला भी है इसमें सुपरवाइजर के द्वारा एक अन्य युवती के नाम पर भी चेक तो कटवा लिया गया है, जिसका अब तक विवाह ही नहीं हुआ है।

भले ही शासन प्रशासन विभिन्न योजनाओं के माध्यम से कन्याओं को लाभ देने की कोशिश तो कर रही है, लेकिन विभागीय अधिकारी ही इसे अपनी अवैध उगाही का जब जरिया बना ले तो योजनाएं धरातल पर फलीभूत कैसी होगी। खैर यह मामला जांच का है।

संघ ने लगाया सुपरवाइजर पर आरोप

CG News: आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ की जिला इकाई से जुड़ी महिलाएं बड़ी संया में बुधवार को कलेक्टर से मिलने पहुंची थी। उन्होंने बताया कि, सुपरवाइजर के द्वारा जबरिया आरोप लगाकर अवैध वसूली की जा रही है यही नहीं उनके द्वारा कार्यकर्ताओं सहायिकाओं को डराया और धमकाया भी जा रहा है। यह कोई उनका पहला मामला नहीं है, बल्कि ऐसे कई दफे वह कर चुकी है उन्होंने यह भी बताया कि, सामूहिक विवाह के नाम पर फर्जी तरीके से चेक कटवा कर युवतियों से पैसे की मांग की जा रही है।

सुनीता शर्मा, परियोजना अधिकारी: मुझे इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है पर मैंने मामला जरूर सुना है फिलहाल कोई शिकायत नहीं आई है।

पुष्पा राय, जिलाध्यक्ष, आबा कार्यकर्ता सहायिका संघ: मुझे कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं से संघ की मीटिंग के दौरान जानकारी मिली थी, जिसकी शिकायत करने पहुचे है।

Published on:
05 Jun 2025 05:15 pm
Also Read
View All

अगली खबर