CG News: कोंडागांव में दो महीने में मलेरिया से मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग मरीजों की मौत की वजह मलेरिया होने से इनकार कर रहा है।
CG News: कोंडागांव में मलेरिया पीड़ितों की मौत का मामला बढ़कर दो माह में अब चार तक पहुंच चुकी है। गुरुवार को खड़पडी आश्रम के एक छात्र की मौत जिला अस्पताल में हुई थी जो मलेरिया पॉजिटिव था। इससे ठीक पहले गोलावन्द पंचायत के अंतर्गत ही 3 बच्चो की मौत सामने आई थी जो सभी जांच में मलेरिया पॉजीटिव पाए गए थे।
हालांकि स्वास्थ्य विभाग इनकी मौत को मलेरिया से होने से इनकार करता रहा है। इससे यह तो तय है कि इलाके में मलेरिया का कहर अब भी जारी है, जिससे असमय ही लोग मौत के मुंह में समा रहे हैं। CG News जिम्मेदार केवल कागजी कार्रवाई करने में ही व्यस्त हैं। यहां तक कि उनके पास जानकारी देने की भी समय नहीं है, क्योंकि यह फोन उठाना बेहतर नहीं समझते।
CG News: वहीं दूसरी ओर मलेरिया पॉजिटिव लोगों के मौत के आकड़ों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। इस ओर जिम्मेदारों को ध्यान देने की जरूरत है, जिससे इस बीमारी से बचा जा सके। वहीं गांव-गांव में लगने वाली जागरूकता शिविर केवल कागजों में ही न रहे। इस पर भी कड़ाई से पालन करना चाहिए। शासन प्रशासन भले ही मलेरिया मुक्त बस्तर का अभियान चला रहा हो लेकिन मलेरिया का दंश इलाके में अब भी लोग झेल रहे हैं।
छत्तीसगढ़ में मलेरिया से हाहाकार मच गया है। लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। (Malaria Outbreak in Bastar) वहीं बस्तर में मरीजों के आंकड़े 1500 पार चले गए हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर…
छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में मलेरिया का कहर अब भी जारी है। बीते 25 दिनों के अंदर अब तक 3 बच्चों की मौत हो गई है। इतना ही नहीं इसका खतरा अब भी बना हुआ है। यहां पढ़ें पूरी खबर…