CG News: प्रेस वार्ता से हमारे प्रदर्शन की शुरुआत है बहुत जल्द प्रदेशभर में बीईओ कार्यालय का घेराव किया जायेगा। शिक्षा न्याय यात्रा निकालकर जिला मुख्यालयों मे जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय का घेराव किया जायेगा।
CG News: भाजपा सरकार ने पहले भी युक्ति युक्तकरण करते हुए कई स्कूलों को बंद किया था और इस बार भी 10000 से ज्यादा स्कूलों को बंद करने की तैयारी राज्य सरकार ने कर ली है उक्त बातें प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष बीरेश ठाकुर ने शुक्रवार को कांग्रेस भवन में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि, प्रदेश की भाजपा सरकार युक्तियुक्तकरण के नाम से 10463 स्कूलो को सीधे बंद करने का निर्णय ले चुकी है इस तरह बस्तर संभाग मे 1163 एवं कोंडागांव जिले मे 397 स्कूल बंद कर रही है, जबकि भाजपा सरकार चुनाव के दौरान, 35000 शिक्षकों के पद भरने का वादा कर सत्ता मे आयी थी।
युक्तियुक्तकरण रोजगार विरोधी नीति से जिससे 45000 शिक्षकों का पद समाप्त हो जायेंगे, भाजपा सरकार डबल इंजन सरकार का सपना दिखाने का वादा कर बेरोजगारों को रोजगार देने का वादा कर सत्ता मे आयी स्थानीय भर्ती को चुनावी स्टंट बनाकर सरकार मे आई और युक्ति युक्तकरण के नाम से रोजगार समाप्त करने का घिनौनी खेल खेल रही है।
CG News: उन्होंने कहा कि,प्रेस वार्ता से हमारे प्रदर्शन की शुरुआत है बहुत जल्द प्रदेशभर में बीईओ कार्यालय का घेराव किया जायेगा। शिक्षा न्याय यात्रा निकालकर जिला मुख्यालयों मे जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय का घेराव किया जायेगा। जिन स्कूलों को सरकार ने बंद किया है उन स्कूलों के सामने पालकों एवं स्थानीय जनों के साथ प्रदर्शन किया जायेगा। इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मतलाम, जिला महामंत्री द्वय गीतेश गाँधी रितेश पटेल जिला पंचायत सदस्य कपिलकांत नाग मौजूद रहे।
बीरेश ठाकुर ने कहा कि, स्कूलों मे प्यून, हजारों रसोइया, स्वीपर, मध्यान भोजन बनाने वाली महिला, स्वसहायता समूह बनाने वाली बहने के सामने जीवन यापन का संकट उत्पन्न हो जायेगा युक्ति युक्तकरण से शिक्षा मे गुणवक्ता कभी नहीं आएगी, इससे शिक्षको को इधर उधर करके परेशान करने का काम ही भाजपा सरकार और जंहा अच्छे शिक्षक है वंहा के बच्चे भी अपने अच्छे शिक्षक से दूर होंगे और पढ़ाई से वंचित हो जायेंगे।