scriptCG News: राज्य स्तरीय स्पर्धा में बस्तर संभाग बना चैंपियन, जिमनास्टिक में बच्चों ने जीता 15 मेडल | CG News: Bastar division became champion in state level competition | Patrika News
नारायणपुर

CG News: राज्य स्तरीय स्पर्धा में बस्तर संभाग बना चैंपियन, जिमनास्टिक में बच्चों ने जीता 15 मेडल

CG News: राज्य स्तरीय स्पर्धा में नारायणपुर के 12 बच्चों ने गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में आयोजित 24वां खेल प्रतियोगिता में बस्तर संभाग का प्रतिनिधित्व करते हुए जिम्नास्टिक खेल में 15 मेडल अपने नाम किया।

नारायणपुरOct 19, 2024 / 01:56 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News
CG News: रामकृष्ण मिशन विवेकानंद विद्यापीठ नारायणपुर के 12 बच्चों ने गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में आयोजित 24वां राज्यस्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में बस्तर संभाग का प्रतिनिधित्व करते हुए जिमनास्टिक खेल में उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन कर 15 मेडल अपने नाम किया है।

CG News: बस्तर संभाग प्रथम स्थान प्राप्त कर बना चैंपियन

इसमें अंडर 14 ग्रुप में अर्जुन पोयाम ने सर्वाधिक दो गोल्ड मेडल, तीन सिल्वर मेडल और एक ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। इस ग्रुप में शंकर कर्मा ने एक गोल्ड, दो सिल्वर और दो ब्रॉन्ज मेडल जीता और इसी ग्रुप में विक्रम वड्डे ने एक गोल्ड और एक ब्रॉन्ज मेडल जीत कर अंडर 14 में बस्तर संभाग प्रथम स्थान प्राप्त कर चैंपियन बना।
यह भी पढ़ें

बस्तर की बेटी का बॉलीवुड में दिखा हुनर,सिंगर हिमेश रेशमिया ने ‘तेरा मेरा नाता’ गाने को किया कंपोज

राष्ट्रीय स्तर के लिए इन पांच बच्चों का हुआ चयन

CG News: अंडर 17 ग्रुप में रवि उसेंडी ने एक गोल्ड मेडल और पुष्पदंत कोर्राम ने एक सिल्वर मेडल जीत कर बस्तर संभाग को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इससे आरकेएम बच्चों ने कुल मिलाकर 5 गोल्ड मेडल, 6 सिल्वर मेडल और 4 ब्रॉन्ज मेडल जीत कर आश्रम के साथ साथ नारायणपुर जिले को गौरवान्वित किया है। वहीं अगले महीने कोलकाता में होने वाले राष्ट्रीय स्तर के लिए इन पांच बच्चों का चयन किया गया है।

Hindi News / Narayanpur / CG News: राज्य स्तरीय स्पर्धा में बस्तर संभाग बना चैंपियन, जिमनास्टिक में बच्चों ने जीता 15 मेडल

ट्रेंडिंग वीडियो