JOB: इस प्लेसमेंट कैप में इंस्टाकार्ट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 10 डिलिवरी बॉय एवं 10 डिलिवरी गर्ल का नियोजन किया जाएगा।
JOB: कार्यालय जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र कोण्डागांव द्वारा 09 जून दिन सोमवार को लाइवलीहुड कॉलेज परिसर में पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 03 बज तक 170 पदों पर भर्ती करने हेतु 1 दिवसीय प्लेसमेंट केप का आयोजन किया जाएगा।
इस प्लेसमेंट कैप में इंस्टाकार्ट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 10 डिलिवरी बॉय एवं 10 डिलिवरी गर्ल का नियोजन किया जाएगा। जिसमें 10 से 40 वर्ष के 10वीं उत्तीर्ण युवक-युवती शामिल हो सकते हैं। नियोजक द्वारा 15 से 20 हजार का वेतन दिया जाएगा।
JOB: इच्छुक युवक-युवती के पास मोटर साइकिल अथवा स्कुटी होना आवश्यक है। इसके साथ ही प्रथम एजुकेशन फाउण्डेशन द्वारा 40 आतिथ्य एवं 40 इलेक्ट्रिक के पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें 8वीं उत्तीर्ण 18 से 35 वर्ष के युवक-युवती शामिल हो सकते हैं। गारमेंट फैक्ट्री कोण्डागांव द्वारा लाइन सुपर वाइजर के 10 पदों पर भर्ती की जाएगी।