कोंडागांव

Keshakal Ghat: केशकाल घाट में पलटा भारी-भरकम वाहन, 5 घंटे तक बाधित रहा NH 30

Keshakal Ghat: केशकाल पुलिस थाना की पुलिस को अपने विभागीय काम को निपटाने के अलावा उनकी मुख्य जवाबदारी घाटी मार्ग में आवागमन अवरूद्ध न होने देने का हो गया।

less than 1 minute read
केशकाल घाट में पलटा भारी-भरकम वाहन (Photo source- Patrika)

Keshakal Ghat: राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर एक बार फिर केशकाल घाट में शनिवार को लोहे का गाडर लेकर जा रहा ट्रेलर आठवें मोड़ पर पलट गया। जिसके चलते दोपहर 3 बजे से घाटी मार्ग पर पूरी तरह से आवागमन अवरूद्ध हो गया। राष्ट्रीय राजमार्ग के बाधित हो जाने से बस्तर से धमतरी रायपुर की ओर जाने वाली यात्री बसों व निजी वाहन से जाने वालों को विश्रामपुरी, बोरई, सिहावा, नगरी की तरफ से लंबी दूरी चलकर सफर पूरा करना पड़ रहा था।

Keshakal Ghat: बुद्ध महोत्सव का बड़ा कार्यक्रम

ज्ञात हो कि, रविवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का केशकाल विधानसभा के अंदरूनी गांव भोंगापाल में बुद्ध महोत्सव का बड़ा कार्यक्रम है जिसमें गृहमंत्री विजय वर्मा सहित कई मंत्री भी इस आयोजन में शामिल होंगे। जिसके चलते बाहर से आने वाले अतिथियों और अधिकारियों कर्मचारियों सुरक्षाकर्मियों अधिकारियों के आने का सिलसिला शनिवार से ही बढ़ गया है। केशकाल घाटी के ऊपर और नीचे बड़ी छोटी गाड़ियों की बहुत लंबी कतार लग गई है।

पुलिस आवागमन व्यवस्थित करने में जुटी

Keshakal Ghat: केशकाल पुलिस थाना की पुलिस को अपने विभागीय काम को निपटाने के अलावा उनकी मुख्य जवाबदारी घाटी मार्ग में आवागमन अवरूद्ध न होने देने का हो गया। जिसके चलते केशकाल पुलिस खबर मिलते ही तत्काल पहुंचकर वाहन को और वाहन से सड़क पर गिरकर बिखरे समान को मार्ग से हटवाकर किनारे लगवाने में जुटी हुई है। भारी वजनी लबे लोहे के गाडर तथा ट्राला को जेसीबी से हटाना मुश्किल हो रहा था। हालांकि जैसे तैसे कर ट्राला को हटाकर यातायात व्यवस्थित कर दिया गया है।

Published on:
01 Jun 2025 12:49 pm
Also Read
View All

अगली खबर