Murder News: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में पिता ने अपने इकलौते बेटे की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि पहले बेटे ने पिता को थप्पड़ मारे...
Kondagaon Murder News: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले से हैयान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पिता ने अपने इकलौते बेटे की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि पहले बेटे ने पिता को थप्पड़ मारे, इससे भड़के पिता ने वारदात को अंजाम दिया है। मर्डर के बाद आंगन में खून-खून ही बिखर गया। मामला उरन्दाबेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम मोदे बेड़मा का है।
प्रार्थिया रजाय बाई नाग पति दलसिंह नाग उम्र 25 वर्ष निवासी मोदे बेड़मा कोलियापारा ने 13 सितम्बर 2024 के रात्रि 8 बजे थाना उरन्दाबेड़ा में आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि इनके ससुर लछमाराम नाग ने अपने एकलौते बेटे को खेत में काम करने नही जाते हो कहकर डांट फटकार कर रहे थे एवं बोल रहे थे कि घर के खेत में निंदाई हेतु 03 क्विंटल धान को बेचना पड़ेगा कहकर गाली गलौच दे रहे थे तभी आरोपी के पुत्र दलसिंह (Kondagaon Murder News) गुस्से में आकर अपने पिताजी को दो तीन थप्पड़ मार दिये। इस दौरान दोनों में हाथापाई हुई।
तभी अचानक आरोपी पास में रखे छूरी से अपने पुत्र दलसिंह के पेट में वार कर दिया जिससे दलसिंह के पेट से अत्याधिक मात्रा में खून निकलने लगा एवं अपने पेट को एक हाथ में दबाकर आंगन में निकला व लड़खड़ाते हुए जमीन पर गिर गया व कुछ ही देर में उसकी मृत्यु हो गयी। थाना उरन्दाबेड़ा में (Kondagaon Murder News) अपराध दर्ज मामले के आरोपी लछमा राम नाग पिता स्व. मडड़ा राम नाग उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम मोदे बेड़मा की गिरफ्तारी 24 घण्टे के अन्दर शनिवार 14 न्यायालय में पेश किया।
1. अक्षत अग्रवाल मर्डर केस का सामने आया सच, आरोपी ने पुलिस के सामने बताई पूरी कहानीव्यवसायी पुत्र अक्षत अग्रवाल की 3 गोली मारकर की गई थी हत्या, पुलिस ने आरोपी को लिया था हिरासत में, रातभर चली पूछताछ में आरोपी ने किया खुलासा। यहां पढ़े पूरी खबर…
2. बदले की आग ने पिता को पहुंचाया जेल, बेटे को मारने वाले युवक की कराई हत्या
कवर्धा जिले के दशरंगपुर चौकी के चुचरुंगपुर गांव के तालाब में बीते दिन रोहित चंद्रवंशी की लाश मिली थी, इस अंधे क़त्ल की गुत्थी को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही सुलझा लिया है। रोहित की हत्या 2 साल पुरानी रंजिश के चलते हुई थी। यहां पढ़े पूरी खबर…