Road Accident: छत्तीसगढ़ के कोरबा में दो हादसे सामने आए हैं। जहां एक हादसा उस वक्त हुआ जब कुछ लोग पिकनिक मनाकर लौट रहे थे। वहीं दूसरा हादसा कोरबा जिले के एनएच 130 कटघोरा से अम्बिकापुर मार्ग पर हुआ।
Korba Road Accident: रविवार की रात कोरबा जिले से गुजरी नेशनल हाइवे फिर खून से लाल हो गई। दो दर्दनाक सड़क हादसे हो गए। दोनों ही सड़क हादसे कटघोरा-अंबिकापुर नेशनल हाइवे 130 में हुए। दोनों ही हादसों में जहां एक-एक लोगों की मौत हो गई तो कुल 27 लोग घायल हो गए। जिनमें से 7 की हालात गंभीर बताई जा रही है।
पहली घटना घुमानीडांड के पास हुई। जिसमें एक 13 साल की मासूम की जान चली तो 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दूसरी घटना तानाखार चकचकवा पहाड़ी से आगे अनूप ढाबा के पास हुई, जिसमें बाइक सवार 22 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई तो दो दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के लिए सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बांगो थाना टीआई उषा सौंधिया ने बताया कि बनखेता ग्राम पंचायत के कांसामार के लोग पिकनिक मनाने बुका गए हुए थे और रविवार 8 दिसंबर की शाम वापस गांव जाने के लिए निकले। इस दौरान नेशनल हाइवे 130 बी में बांगो थाना क्षेत्र के ग्राम घुमानीडांड के पास करीब 7.30 बजे उनकी तेज रफ्तार पिकअप अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे जा पलटी। पिकअप में करीब 24-25 लोग सवार थे।
घटना से वहां चीख-पुकार मच गई। वहां से गुजर रहे राहगीरों की मदद से पिकअप से बाहर निकाला गया। डॉयल 112 को सूचना दी गई। जिसके बाद 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। घटना में पिकअप में सवार कक्षा सातवीं की छात्रा संध्या गोंड़ (13) वर्ष की मौत हो गई। वहीं 5 लोग गंभीर बताए जा रहे हैं। जिसका इलाज जारी है। मामले में पुलिस 279, 34, 304 एक बीएनएस के तहत मामला दर्ज विवेचना कर रही है।
इसी तरह दूसरी घटना अंबिकापुर-कटघोरा नेशनल हाइवे में रात करीब 8 बजे की है। तानाखार निवासी सुरेश कुमार अगरिया, लक्ष्मीदास अगरिया और कमेश्वर सिंह तीनों बाइक से पेण्ड्रा जिला स्थित मरही माता के दर्शन के लिए गए थे। जहां से शाम को वापस आने के लिए निकले लेकिन तानाखार जाने के बजाए कटघोरा की ओर जा रहे थे। इस दौरान रात करीब 8 बजे चकचकवा पहाड़ी के आगे अनूप ढाबा के पास उनकी बाइक को अज्ञात ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया। घटना में बाइक सवार सुरेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं लक्ष्मी व कमेश्वर के सिर, हाथ और पैरों में चोटें आई।
बताया जा रहा है कि बाइक लक्ष्मी चला रहा था। घटना के बाद नेशनल हाइवे में वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना मिलते ही कटघोरा पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात को बहाल कराया। बहरहाल इस मामले में कटघोरा पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है। ट्रक का पता लगाने आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
आमतौर पर नेशनल हाइवे सीधी रहती है लेकिन अंबिकापुर-कटघोरा हाइवे में कई जगहों पर घुमावदार मोड़ है। ऐसे में यहां पर गुजरते समय बहुत सावधानी रखना पड़ता है। हाइवे की सड़क चमचमाती होने से वाहनों की रफ्तार भी काफी तेज रहती है। जो ज्यादातर मामलों में हादसे की वजह के रूप में सामने आई है।
मालवाहकों में सवारी बिठाना प्रतिबंधित है लेकिन इस नियम का पालन होता नजर नहीं आ रहा। अभी भी खुलेआम पिकअप जैसे मालवाहकों में बारात-पिकनिक समेत अन्य कामों में सवारियों को बिठाकर लाते-ले जाते देखा जा सकता है। खासकर ग्रामीण इलाकों में ऐसे नजारे रोजे देख सकते हैं।
पुलिस और यातायात पुलिस के आंखों के सामने से गुजर जाते हैं लेकिन इन पर कार्रवाई नहीं होती। वाहन मालिक पैसे कमाने के लिए क्षमता से कई गुना अधिक इसमें सवारी ठूंस-ठूंस कर बिठा लेते हैं तो लोग भी चंद पैसे बचाने के लिए इसमें आवागमन कर लेते हैं। बाद में इस तरह की घटनाएं हो जाती है। क्योंकि क्षमता से अधिक वजन होने से कई बार चालक वाहन को कंट्रोल नहीं कर पाता। दूसरी वजह तेज रफ्तार भी होती है।