कोरबा

धारदार हथियार से युवक का काटा गला, फिर शरीर पर किया चाकू से वार… हत्या की वारदात से इलाके में फैली सनसनी

CG Murder Case: धारदार हथियार से गला काटकर एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। युवक की पहचान दर्री क्षेत्र में रहने वाले अश्वनी पाठक से की गई है।

less than 1 minute read
Jul 05, 2025
युवक की हत्या (Photo-Patrika)

Murder Case: कोरबा जिले के बांकीमोंगरा के माेंगरा बस्ती में धारदार हथियार से गला काटकर एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। युवक की पहचान दर्री क्षेत्र में रहने वाले अश्वनी पाठक से की गई है। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक के बगल में एक बैग रखा हुआ मिला है। मृतक के पैर में जूता है। इसने ग्रे कलर की जीन्स और हल्के गुलाबी रंग की हाफ टी शर्ट पहना हुआ है। सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस बुलाई गई। मृतक के गले पर धारदार हथियार के निशान हैं। उसके शरीर पर चाकू भी घोंपा गया है।

ये भी पढ़ें

CG Murder Case: मामा की चाकू घोंपकर हत्या, नाबालिग भांजे ने इस बात पर उठाया ये खौफनाक कदम, फैली सनसनी

डॉग स्कॉयड की मदद

पुलिस हत्या मानकर इसकी जांच कर रही है। स्थानीय पुलिस ने आगे की जांच के लिए डॉग स्कॉयड को मौके पर बुलाया है। डॉग स्कॉयड की मदद से पुलिस को कुछ जानकारियां मिली है। आरोपियाें तक पहुंचने के लिए पुलिस फॉरेंसिक एक्सपर्ट की मदद भी ले रही है।

ये भी पढ़ें

Murder News: नाबालिग GF का दूसरे से था संबंध, पुराने BF को हुई भनक, फिर… महाराष्ट्र के गोंदिया से पकड़ाया

Published on:
05 Jul 2025 12:47 pm
Also Read
View All

अगली खबर