कोसाबाड़ी जोन के अन्र्तगत बुधवारी बस्ती में पेयजल संकट से आम लोग जुझ रहे हैं। नल जल योजना के कनेक्शनों में पानी नहीं आ रहा है।
कोरबा. कोसाबाड़ी जोन के अन्र्तगत बुधवारी बस्ती में पेयजल संकट से आम लोग जुझ रहे हैं। नल जल योजना के तहत दिए गए नल कनेक्शन में पानी नहीं आ रहा है। इलाके के लगभग 40 परिवारों के लिए शुद्ध पेयजल संकट बन चुका है। निगम से शिकायत के बाद भी इस पर सुनवाई नहीं की जा रही है।
नगर पालिक निगम के वार्ड क्रमांक 21 बुधवारी में जल संकट उत्पन्न हो गया है। क्षेत्र में नल-जल योजना के तहत घर-घर बिछाई गई पाइप लाइन से जलापूर्ति नहीं हो रही है। वार्डवासियों ने निगम कार्यालय में इसकी शिकायत की थी। लेकिन अब तक उनकी समस्या का निराकरण नहीं किया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों ने भी पेयजल समस्या पर गंभीरता नहीं दिखाई और लोगों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है।
बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया है। आक्रोशित लोगों ने पेयजल समस्या की शिकायत महापौर रेणु अग्रवाल से की है। शिकायत करने वालों में वार्डवासी नाजरा बी, रामरती वैष्णव, आलोक वैष्णव, परमानंद यादव, राजेश सूर्यवंशी, बिन्दी सूर्यवंशी, शांत पन्ना, भगवती साहू, गुलरती, सूरज बाई, ललिता, उषा राठौर, विमला वस्त्रकार, अंजली, सुनीता साहू, रानी साहू, सरिना व सूरज महंत सहित अन्य उपस्थित थी।