CG Accident News: कोरबा जिले में तेज रफ्तार पिकअप ने एक बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार तीन युवकों में से दो की मौत हो गई है,जबकी एक की हालात गंभीर बनी हुई है।
CG Accident News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में तेज रफ्तार पिकअप ने एक बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार तीन युवकों में से दो की मौत हो गई है,जबकी एक की हालात गंभीर बनी हुई है। घटना कटघोरा थाना क्षेत्र में कटघोरा- अंबिकापुर हाईवे पर हुआ। ढेलवाडीह निवासी तीन युवक से बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे इसी दौरान हाईवे पर एक तेज रफ्तार पिकअप ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
इस हादसे में बाइक सवार 37 वर्षीय अजय यादव की मौके पर ही मौत हो गई वहीं हादसे में गंभीर रूप से घायल सुमित गुप्ता 26 (वर्ष) और एक अन्य को गंभीर हालत में उपचार के लिए कटघोरा अस्पताल में भर्ती किया गया। यहां इलाज के दौरान सुमित गुप्ता की भी मौत हो गई जबकि एक अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है। इधर हादसे के बाद कटघोरा पुलिस ने पिकअप जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया है।
बताया जा रहा है कि रात में सड़क पर मवेशी बैठे थे जिनको बचाने के प्रयास में पिकअप चालक ने बाइक को टक्कर मार दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद ही हादसे की वजह का पता चलेगा। दो दिन में अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हुई है।
एक दिन पहले शनिवार को दीपका थाना क्षेत्र में विजय नगर और रैनपुर के पास हुई अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो लोग मारे गए थे, इतने ही लोग घायल हुए थे। इन दुर्घटनाओं के लिए वाहनों की बेकाबू रफ्तार को जिम्मेदार बताया जा रहा है। हाईवे हो या अन्य सड़कें, गाड़ियां बेकाबू रफ्तार से दौड़ रहीं हैं, यही दुर्घटना का कारण बन रहा है।