CG Election 2025: कोरबा जिले में नगर निगम के वार्ड क्रमांक 30 एसबीएस कालोनी पोखरी के आसपास स्थित बस्तियों में मतदान से ठीक पहले कथित तौर पर पैसे बांटने को लेकर मारपीट और तोड़फोड़ की घटना सामने आई है।
CG Election 2025: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में नगर निगम के वार्ड क्रमांक 30 एसबीएस कालोनी पोखरी के आसपास स्थित बस्तियों में मतदान से ठीक पहले कथित तौर पर पैसे बांटने को लेकर मारपीट और तोड़फोड़ की घटना सामने आई है। विवाद थाने पहुंच गया है।
पुलिस से शिकायत दर्ज कर जांच की मांग की गई है। आरोप है कि कथित तौर पर एक राजनीतिक दल से ताल्लुक रखने वाले कुछ युवकों ने चुनाव में पैसे नहीं देने की बात पर हंगामा और विवाद किया। कुछ मकानों में तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया। इसी मामले में एक पिकअप को भी आग के हवाले किए जाने की बात सामने आई है।
इस पूरे मामले की जांच मानिकपुर पुलिस कर रही है। एक-दूसरे की रिपोर्ट पर पुलिस केस दर्ज कर छानबीन कर रही है। हालांकि यह भी दावा किया गया है कि इस घटना के पीछे पुरानी रंजिश है।