कोरबा

CG Murder News: पानी में तैरते मिली युवक की लाश, इस हाल में देख लोगों के उड़े होश…परिजनों ने कही यह बात

CG Murder News: कोरबा बालकोनगर पुलिस ने पिकनिक स्पॉट परसाखोला से एक युवक की लाश बरामद किया है।

less than 1 minute read
May 25, 2024

CG Murder News:कोरबा बालकोनगर पुलिस ने पिकनिक स्पॉट परसाखोला से एक युवक की लाश बरामद किया है। मौके स्थल से पुलिस को एक स्कूटी और युवक के कपड़े मिले है। पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर टीम पिकनिक स्टॉप पहुंची। एक युवक लाश पानी में तैरते हुए मिली। ग्रामीणों की मदद से शव को पानी से बाहर निकाला गया।

छानबीन में युवक की पहचान विजय नगर दीपका निवासी मनोज कंवर के नाम से की गई है। इसकी सूचना परिजनों को दी गई है। प्राथमिक जांच में पुलिस को अंदेशा है कि युवक पिकनिक स्टॉप में नहाते समय उसक पैर फिसलकर गिरने से उसकी मौत हुई होगी। पुलिस मामले की पतासाजी में (Korba Murder News) जुट गई है। इसी कड़ी में पुलिस ने मनोज के परिजनों से पूछताछ की। परिजनों का कहना है कि मनोज अकेले कभी कहीं नहीं जाता था। इससे आशंका है कि वह दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने आया होगा।

Published on:
25 May 2024 05:38 pm
Also Read
View All

अगली खबर