CG News: कोरबा जिले में पंपहाउस इलाके में दो घटनाएं हुईं। घर से स्कूल जा रही छात्रा पर बाइक सवार दो युवकों ने ब्लेड से हमला कर दिया।
CG News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में पंपहाउस इलाके में दो घटनाएं हुईं। घर से स्कूल जा रही छात्रा पर बाइक सवार दो युवकों ने ब्लेड से हमला कर दिया। घटना के समय दोनों युवकों ने अपने चेहरे को ढंका हुआ था। दूसरी घटना भी इसी इलाके में हुई जब छात्रा से मोबाइल लूटकर युवक फरार हो गए।
CG News: बताया गया कि आत्मानंद पब्लिक स्कूल में 12वीं में पढ़ने वाली छात्रा सुबह 10 बजे स्कूल जाने घर से निकली थी। स्कूल के पास पहुंची ही थी कि एक बाइक पर सवार नकाबपोश दो युवक पहुंचे। लड़की के हाथ और चेहरे पर ब्लेड से हमला कर दिया। छात्रा जोर-जोर से चिल्लाने लगी। इसके बाद बाइक सवार दोनों युवक मौके से फरार हो गए।
पीड़िता ने इसकी शिकायत तत्काल सीएसईबी चौकी पुलिस से की। पुलिस घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए आगे की जांच कर रही है। छात्रा की माने तो नकाबपोश बाइक सवार दोनों युवक कौन हैं और कहां के रहने वाले हैं यह उसे नहीं पता। अचानक आते ही हमला शुरू कर दिया इसके बाद दोनों मौके से फरार हो गए।
वहीं दूसरी घटना कुछ ही घंटे बाद पंपहाउस 15 ब्लॉक अटल आवास में रहने वाली पीजी कॉलेज की छात्रा प्रिया साहू के साथ घटी। वह कॉलेज से घर लौटने के दौरान मोबाइल से बात करते हुए आगे बढ़ रही थी। घर से कुछ दूर पहले बाइक सवार आए और मोबाइल को छीन कर मौके से फरार हो गए। रोते हुए प्रिया घर पहुंची और अपनी मां को आप बीती बताई। इसके बाद मां-बेटी सीएसईबी चौकी पहुंचकर घटना की जानकारी देते हुए शिकायत दर्ज कराया। मामले को पुलिस गंभीरता से लेते हुए तत्काल मां और बेटी को लेकर घटना स्थल पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला।
छात्रा प्रिया साहू ने बताया कि घटना के बाद डरी सहमी हुई थी बाइक सवार दोनों युवक पतले दुबले थे मोबाइल को लूट कर जब भाग रहे थे इस दौरान उसने दौड़ाकर पकड़ने का प्रयास किया लेकिन तेज रफ्तार बाइक फरार हो गया और रोते हुए घर पहुंची। सीएसईबी चौकी पुलिस ने दोनों ही मामले में आवेदन प्राप्त करने के बाद जांच कार्यवाही शुरू कर दी है।