कोरबा

CG Road Accident: हर दूसरे दिन हादसों में खून से लाल हो रही सड़कें, 14 दिन में हो गई 7 लोगों की मौत

CG Road Accident: मनीष अपने साला संतोष चौहान के साथ मल्दा आया हुआ था। बुधवार को दोनों मल्दा से चांपा के लिए बाइक से निकले थे।

2 min read
Jun 14, 2024

CG Road Accident: कोरबा में सड़क हादसों का ग्राफ लगातार बढ़ते क्रम में है। हर दिन सड़क हादसे हो रहे हैं और हर दूसरे दिन सड़क लोगों की खून से लाल हो रही हैं। बीते 14 दिनों में ही सड़क हादसों में 7 लोगों की मौत हो गई। यानी हर दूसरे दिन एक जान जान रही है। सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने लाख कोशिशों के बाद भी कमी नहीं आ पा रही है। सड़कों पर भारी वाहन यमदूत बनकर दौड़ रहे हैं। बुधवार को फिर सड़क हादसे में दो व्यक्तियों की मौत हो गई। दोनों रिश्ते में जीजा-साला थे।

कटघोरा थाना क्षेत्र के ग्राम मल्दा में मनीष चौहान निवास करता था। वह बीते कुछ समय से अपने ससुराल चांपा में रहकर काम कर रहा था। मनीष अपने साला संतोष चौहान के साथ मल्दा आया हुआ था। बुधवार को दोनों मल्दा से चांपा के लिए बाइक से निकले थे। वे दोपहर करीब 2 बजे के आसपास कसनिया अहिरन नदी पुल के ऊपर पहुंचे थे।

इसी दौरान सामने से आ रहे मालवाहक ऑटो के चालक ने उनकी बाइक को चपेट में ले लिया। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार जीजा-साला गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। सूचना देने पर डॉयल 112 की टीम मौके पर पहुंची। डॉयल 112 के कर्मियों ने दोनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटघोरा दाखिल कराया जहां दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

CG Road Accident: पिछले 14 दिनों में ही सड़क हादसों में 7 की मौत

14 दिन में सड़क हादसों में 7 लोगों की मौत हो गई। 31 मई को निर्माणाधीन कोरबा-चांपा मार्ग पर कोथारी के पास तेज रतार ट्रेलर ने बाइक को ठोकर मार दी थी। हादसे में बाइक सवार राकेश रात्रे ट्रेलर की मौत हो गई। अगले दिन 1 जून को फिर जवाली के खोलार नाला पुल के पास रात में ढलान में ट्रेलर के पीछे लुढ़कने से चालक कुंदन कुमार बिहार निवासी की मौत हो गई।

2 जून को फिर शहर के चांपा जाने मार्ग पर भिलाई के पास बाइक के सामने से आती कार से टकरा जाने से युवक की मौत हो गई। 3 को फिर सड़क हादसे में झोराघाट से पिकनीक मनाकर लौट रहे बाइक सवार युवकों ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में युवक जगदीश की जान चली गई। वहीं भाई-भाभी घायल हो गए। 9 जून को रिंग रोड पर कंचादी नाला के पास भारी वाहन ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी थी। जिसमें एक युवक की जान चली गई। जिसकी शिनात नहीं हो पाई। इधर 12 जून को फिर सड़क हादसे में जीजा-साला की मौत हो गई।

तारीख मौत

31.05.24 01

01.06.24 01

02.06.24 01

03.06.24 01

09.06.24 01

12.06.24 02

Published on:
14 Jun 2024 07:06 pm
Also Read
View All

अगली खबर