CG Political News: फेसबुक पर की गई एक पोस्ट को डिलिट करने के लिए कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत ने प्रदेश के पूर्व राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को नोटिस जारी किया है।
CG Political News: फेसबुक पर की गई एक पोस्ट को डिलिट करने के लिए कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत ने प्रदेश के पूर्व राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को नोटिस जारी किया है।
इस नोटिस में कहा गया है कि 14 जुलाई को अग्रवाल की ओर से फेसबुक पर एक पोस्ट की गई थी। उन्होंने इस पोस्ट की वस्तु स्थिति के संबंध में भी पूर्व मंत्री को बताते हुए कहा है कि उस कक्ष में ननकीराम कंवर पूर्व मंत्री छत्तीसगढ़ सरकार के बैठने के लिए व्यवस्था की गई थी।
ननकीराम कंवर के कक्ष में प्रवेश करते ही मेरे द्वारा उनका अभिवादन किया गया था, जिसकी पुष्टि की जा सकती है। इसके बाद निर्धारित स्थान पर पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर बैठे। फेसबुक पर जो तस्वीर पोस्ट की गई है वह तस्वीर तब ली गई जब ननकीराम कंवर ज्ञापन देने के लिए कुछ देर के लिए खड़े हुए थे।
कलेक्टर ने पूर्व मंत्री को बताया है कि उनके द्वारा पोस्ट की गई तस्वीर ठीक नहीं है। उन्होंने पूर्व मंत्री को इस पोस्ट को डिलिट करने के लिए कहा है। साथ ही कहा है कि पोस्ट डिलिट न करने पर आम लोगों में शासन तथा प्रशासन के प्रति असंतोष की भावना उत्पन्न होने से इनकार नहीं किया जा सकता। हालांकि इस नोटिस पर अभी पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
इधर, पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर ने कहा है कि राज्यपाल से मुलाकात के दौरान उन्हें अपमानित नहीं किया गया है। उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वास्तविक जानकारी से अलग तथ्य प्रसारित किए जा रहे हैं।