CG Crime News: कोरबा जिले में अभी तक वाहनों की चोरी करते सीसीटीवी में अक्सर पुरूषों की तस्वीर कैद होती थी। लेकिन अब वाहन चोरी में लड़कियां भी शामिल हो गई हैं।
CG Crime News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में अभी तक वाहनों की चोरी करते सीसीटीवी में अक्सर पुरूषों की तस्वीर कैद होती थी। लेकिन अब वाहन चोरी में लड़कियां भी शामिल हो गई हैं। कोरबा के पावर हाउस रोड पर नहर चौक के पास खड़ी एक स्कूटी की चोरी करते एक लड़की तस्वीर कैद हुई है। शरीर पर लड़की लाल रंग का शर्ट पहनी हुई और स्कार्फ से चेहरे को ढंका हुआ है। उसके हाथ में एक पर्स है।
लड़की बड़ी चलाकी से पैदल चलकर स्कूटी के पास पहुंचती है। हैंडल के लॉक को खोलकर स्कूटी को आगे-पीछे करती है और इसे लेकर आसानी से फरार हो जाती है। इसके थोड़ी देर बाद स्कूटी मालिक घर से बाहर निकलते हैं, तो उन्हें अपने वाहन नजर नहीं आते। उन्होंने स्कूटी के नहीं मिलने पर सीसीटीवी फुटेज को देखा।
इसमें एक लड़की स्कूटी चोरी करते दिखाई दे रही है। घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। स्कूटी सीए के छात्र संस्कार गुप्ता की है। पुलिस स्कूटी चोरी करने वाली लड़की के बारे में पतासाजी कर रही है।