
चोरी करने और खरीदने वाले सभी गिरफ्तार (Photo - Patrika )
Raipur crime news: सरस्वती नगर इलाके जीई रोड पर इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम में चोरी करने वाला सहित 5 आरोपी पकड़े गए। चोरी करने वाले ने पहले यूट्यूब से चोरी करने का तरीका देखा। इसके बाद वारदात को अंजाम दिया। शोरूम से चुराए मोबाइल को ओला ड्राइवर और कारोबारी सहित 4 लोगों को बेच दिया। पुलिस ने चोरी करने वाले और खरीदने वालों को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
परिवार का बड़ा कारोबार होने के बावजूद मयंक दीक्षित ने अपने महंगे शौक को पूरा करने के लिए काफी उधार ले रखा था। उधार चुकाने के लिए उसने चोरी की योजना बनाई। पुलिस के मुताबिक, जीई रोड के रिलायंस डिजिटल स्टोर में चोर शीशा तोड़कर भीतर घुसा और एप्पल के 17 मोबाइल, घड़ी और अन्य सामान चुराकर भाग निकला। इसकी शिकायत पर सरस्वती नगर पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की।
दूसरे दिन चोरी के मोबाइल को बेचने के लिए अपने पहचान वालों से संपर्क किया। ओला ड्राइवर चंदन वर्मा को 4 मोबाइल दिए। गोलबाजार के कारोबारी अमित अग्रवाल को 8 मोबाइल, लाखेनगर निवासी आशीष लखवानी को 1 मोबाइल, निखिल गर्ग को 2 मोबाइल दिए। इसके लिए उसने रवि भवन से फर्जी बिल भी बनाकर दे दिया। इस तरह उसने मोबाइल खपाने के लिए सबको बेच दिया। इसके बाद पुलिस ने चंदन, अमित, निखिल, आशीष को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास चोरी के मोबाइल बरामद किए। अन्य सामान समेत कुल 20 लाख का माल बरामद हुआ। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। आरोपियों को पकड़ने में सरस्वती नगर पुलिस और क्राइम ब्रांच की भूमिका अहम रही।
पुलिस के मुताबिक चोरी करने वाले मयंक के परिवार का बड़ा कारोबार है। वह अपने घर वालों से छुपकर कई महंगे शौक पूरा करता था। इसके चलते उसने काफी उधार ले रखा था। इसी के चलते उसने चोरी करने की प्लानिंग की। इसके लिए उसने यूट्यूब पर वीडियो देखा। ऑनलाइन हथौड़ी मंगाई। इसके बाद वारदात को अंजाम दिया।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने चौबे कॉलोनी निवासी मयंक दीक्षित को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने चोरी करना स्वीकार किया। चोरी करने से पहले वह स्टोर में कई बार गया। घटना वाली रात दोपहिया से वह स्टोर पहुंचा। इसके बाद निर्माणाधीन भवन में लगे बांस-बल्ली के जरिए स्टोर के फर्स्ट फ्लोर के पास पहुंचा। इसके बाद हथौड़ी से शीशा तोड़कर भीतर घुसा। वहां से मोबाइल व अन्य सामान लेकर उसी रास्ते से बाहर निकल गया।
Updated on:
31 May 2025 12:41 pm
Published on:
31 May 2025 12:40 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
