12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Crime: शोरूम से 17 आईफोन चोरी, देर रात कांच तोड़कर दुकान में घुसा नकाबपोश, देखें

CG Crime: छत में बने शीशे के ग्लास को तोड़कर भीतर घुसा। शोरूम से 11 लाख से अधिक के मोबाइल, घड़ी व अन्य सामान लेकर फरार हो गया। चोरी की घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई है।

2 min read
Google source verification
CG Crime: शोरूम से 17 आईफोन चोरी, देर रात कांच तोड़कर दुकान में घुसा नकाबपोश, देखें

इलेक्ट्रानिक्स शोरूम में नकाबपोश चोर ने धावा बोला (Photo Video Screenshot)

CG Crime: शहर के जीई रोड से लगे एक बड़े इलेक्ट्रानिक्स शोरूम में नकाबपोश चोर ने धावा बोला। पहले दोपहिया चुराई। इसके बाद उसी आधी रात शोरूम पहुंचा। छत में बने शीशे के ग्लास को तोड़कर भीतर घुसा। शोरूम से 11 लाख से अधिक के मोबाइल, घड़ी व अन्य सामान लेकर फरार हो गया। चोरी की घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई है। इसके आधार पर पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: Raipur News: दुकान का शटर तोड़कर चोरी, देखें लाइव वीडियो

पुलिस के मुताबिक, जीई रोड स्थित रिलायंस डिजिटल शोरूम में रात करीब 1.30 बजे अज्ञात चोर ने फर्स्ट फ्लोर के साइड में लगे शीशे को तोड़कर भीतर प्रवेश किया। उसने अपने चेहरे पर नकाब लगा रखा था। कुछ देर इधर-उधर घूमने के बाद वह शोरूम के एप्पल मोबाइल के सेक्शन में गया। वहां अलमारी का लॉक तोड़कर उसमें रखे एप्पल के 17 आईफोन, एप्पल की घड़ी, एयरपॉड चुराकर ले गया। आरोपी करीब 20 मिनट तक शोरूम में रहा। इसके बाद वापस उसी रास्ते से भाग निकला। चोरी गए सामान की कीमत 11 लाख से अधिक बताई गई है।

केवल महंगे आइटम ले गया

शोरूम में घुसा चोर काफी शातिर है। शोरूम में कई इलेक्ट्रानिक सामान हैं, लेकिन वह केवल महंगे आइटम ही ले गया है। एप्पल के आईफोन ही चुराकर ले गया। दूसरी चीजों को उसने नहीं चुराया। शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर की तस्वीर कैद हुई है। इसके अलावा शोरूम के आसपास लगे कैमरों में भी वह नजर आया है। उसने बड़ी चालाकी से अपनी दोपहिया ऐसी जगह रखी थी, जहां वह कैमरे की जद में न आए। दूसरे कैमरे में फोटो आ गए हैं।

चोरी की है दोपहिया

जिस दोपहिया से आरोपी चोरी करने पहुंचा था। पुलिस ने उस दोपहिया की जांच करते हुए मालिक तक पहुंची, तो दोपहिया 25 मई को चोरी होने का पता चला। आशंका है कि आरोपी ने दोपहिया को पहले चुराया। इसके बाद उसी से रिलायंस डिजिटल स्टोर पहुंचा। सरस्वती नगर पुलिस ने दोपहिया चोरी का मामला भी अलग से दर्ज किया है।

निर्माणाधीन भवन से मिली मदद

शोरूम के बगल में निर्माण कार्य चल रहा है। उसमें बांस-बल्ली लगे हुए हैं। उन्हीं में चढ़कर चोर शोरूम के ऊपर वाले हिस्से में पहुंचा। इसके बाद दीवार के रूप में लगे ग्लास को तोड़कर भीतर घुसा था। चोरी के बाद आरोपी भाग निकला। रात्रि पुलिसिंग पर भी सवाल: शोरूम मेन रोड से लगा होने के बाद चोर ने चोरी को अंजाम दिया।

इससे उसके दुस्साहस का पता चलता है। साथ ही रात्रि पुलिसिंग पर भी सवाल खड़े करता है। मेन रोड में लगभग पूरी रात चहल-पहल रहती है। किसी न किसी का आना-जाना लगा रहता है। इस कारण रात्रि में गश्त करने वाली पुलिस पार्टी निश्चिंत रहती है। इसी का फायदा चोर ने उठाया है।