Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छत्तीसगढ़ के इस गांव में चलता है खुलेआम जिस्मफरोशी का धंधा, हो रही अवैध शराब की बिक्री… शिकायत के बाद भी पुलिस मौन

Crime News: सोमवार देर रात बड़ी संख्या में ग्रामीण महिल, पुरुष एसपी कार्यालय पहुंचे और गांव में चल रहे देह व्यापार विरुद्ध शिकायत की।

2 min read
Google source verification
गांव में देह व्यापार (फोटो सोर्स- पत्रिका)

गांव में देह व्यापार (फोटो सोर्स- पत्रिका)

Crime News: सोमवार देर रात बड़ी संख्या में ग्रामीण महिल, पुरुष एसपी कार्यालय पहुंचे और गांव में चल रहे देह व्यापार विरुद्ध शिकायत की। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि किस तरह से सहसपुर लोहारा की पुलिस मामले में कार्रवाई न कर संरक्षण दे रहे हैं।

ग्राम भिंभोरी के ग्रामीण सोमवार रात करीब 11.30 बजे पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। वहां अधिकारियों से मिले, जिसमें उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन दिया। वहीं ग्रामीणों को कोतवाली परिसर भेज दिया अपनी शिकायत डीएसपी के पास दर्ज कराने के लिए। ग्रामीण डीएसपी से मिले और लिखित शिकायत दर्ज कराया।

ग्रामीणों का आरोप है की उनके गांव भिंभौरी में कुछ महिलाओं द्वारा खुलेआम देह व्यापार किया जा रहा है। इसके साथ ही गांव में अवैध रुप से शराब की बिक्री भी हो रही है। इससे गांव का वातावरण पूरी तरह से खराब हो चुका है। प्रतिदिन दर्जनों बाहरी लोगों का गांव में आना-जाना लगा रहता है। मामले की कई बार शिकायत सहसपुर थाना में किया जा चुका है लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। मतलब एक तरह से देह व्यापार को संरक्षण देने का कार्य किया जा रहा है।

ग्रामीणों ने बताया कि शिकायत पर कार्रवाई तो दूर उल्टा थाना प्रभारी द्वारा शिकायतकर्ताओं को ही डांट कर भगा देते हैं। उन पर ही लोगों से अवैध वसूली किए जाने का आरोप लगाते हैं। इससे ही परेशान होकर ग्रामीण एसपी कार्यालय पहुंचे हैं। मामले पर डीएसपी कृष्ण कुमार चंद्राकर ने ग्रामीणों को जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया।

कभी पहल ही नहीं की

ग्राम भिंभोरी में देह व्यापार की शिकायत पूर्व में आईजी के समक्ष भी हो चुकी है। इसके चलते ही गांव में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए, ताकि इसकी निगरानी हो सके। लेकिन यहां पर देह व्यापार निरंतर जारी रही। कारण सहसपुर लोहारा पुलिस की निष्क्रियता। इसके चलते ही तो आज तक सहसपुर लोहारा पुलिस ने स्वयं वहां का निरीक्षण कर कार्रवाई की न ही शिकायत पर। जबकि ग्राम लाखाटोला और ग्राम भिंभोरी देह व्यापार के नाम पर दुर्ग-भिलाई तक मशहूर है। मतलब साफ है कि देह व्यापार और शराब की अवैध बिक्री मामले में कार्रवाई न इसेे संरक्षण ही मिलता रहा।

यह भी पढ़े: Crime News: देह व्यापार का बड़ा खुलासा! किराए के मकान में चल रहा था रैकेट, मौके पर पहुंचे ग्रामीण फिर… 4 गिरफ्तार

ग्राम स्तरीय निगरानी समिति गठित

बैठक में ग्राम सरपंच की अध्यक्षता में एक ग्राम स्तरीय निगरानी समिति के गठन की भी घोषणा की गई जो गांव में सतत निगरानी रखेगी। संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी पुलिस को उपलब्ध कराएगी। बैठक के अंत में ग्रामीणों को एक सख्त व स्पष्ट संदेश दिया गया कि यदि भविष्य में कोई भी व्यक्ति या समूह देह व्यापार, अवैध शराब बिक्री अथवा अन्य किसी प्रकार की अवैध गतिविधि में संलिप्त पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

शिकायत के बाद गांव में बैठक रखी

आधी रात को जिला मुख्यालय कवर्धा पहुंचे ग्रामीणों की शिकायत होने के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर ग्राम भिंभौरी में अवैध गतिविधियों की रोकथाम व सामाजिक चेतना के लिए पुलिस द्वारा ग्रामवासियों के साथ बैठक आयोजित किया गया। थाना सहसपुर लोहारा प्रभारी लालमन साव व तहसीलदार विवेक गोहिया की संयुक्त टीम द्वारा 27 मई को ग्राम भिंभौरी में जन-जागरूकता बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का उद्देश्य ग्राम में व्याप्त देह व्यापार व शराब की अवैध बिक्री जैसी सामाजिक बुराइयों की रोकथाम, इनके दुष्परिणामों से ग्रामीणों को अवगत कराना व जनचेतना का विकास करना था।