कोरबा

Korba Accident News: कुएं की सफाई करने उतरे चाचा-भतीजा, जहरीले गैस की चपेट में आकर एक की मौत…छाया मातम

Korba Accident News: घर के पीछे बाड़ी में स्थित कुआं की साफ-सफाई करने उतरे चाचा-भतीजा जहरीली गैस की चपेट में आ गए। एक की मौत हो गई जबकि दूसरा कुछ देर के लिए बेहोश हो गया।

2 min read
May 20, 2024

Korba Accident News:छत्तीसगढ़ के कोरबा में घर के पीछे बाड़ी में स्थित कुआं की साफ-सफाई करने उतरे चाचा-भतीजा जहरीली गैस की चपेट में आ गए। एक की मौत हो गई जबकि दूसरा कुछ देर के लिए बेहोश हो गया। घटना से परिवार में मातम पसरा है। घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना रविवार सुबह 10 बजे की बताई जा रही है। बुंदेली के दैहानपारा में मंझवार परिवार के सदस्य रहते हैं। कुआं में मेंढक सहित कई जलीय जीव मर गए थे। पानी के उपर तैर रहे थे।

इस पर परिवार के सदस्यों की नजर पड़ी। जवाहर लाल मंझवार कुआं की साफ-सफाई के लिए नीचे उतरा। इसके कुछ ही क्षण में वह बेहोश हो गए। उसकी स्थिति देखकर उसका भतीजा जगतराम मंझवार नीचे उतरा। जवाहर लाल की जान बचाने जगतराम उसे बाहर निकालने लगा। जवाहर तो बाहर निकल गया लेकिन जगतराम कुएं में गिर पड़ा। जब तक उसे गांव वालों की मदद से बाहर निकाला गया उसकी सांसे थम गई थी। जगतराम की मौत की खबर गांव में तेजी से फैली। सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम (Korba CG Accident News) के लिए शव को भेजा। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट में जगतराम की मृत्यु का कारण स्पष्ट हो सकेगा।

आशंका है कि जगतराम की मौत जहरीली गैस की चपेट में आने से हुई होगी। मृतक जगतराम रिश्ते में जवाहर लाल का भतीजा था। जवाहर ने बताया कि घर के पीछे बाड़ी में वर्षों पुराना कुआं है। कुएं में मेंढक और कई जलीय जीव मरे पड़े थे। पानी बाहर निकालने के लिए कुआं में परिवार (Chhattisgarh Accident News) की ओर से मोटर लगाया गया है। इस पानी का इस्तेमाल परिवार के सदस्य अपने दैनिक जरूरतों को पूरा करने के लिए करते हैं। पानी को गंदा देखकर मंझवार परिवार ने कुएं की साफ-सफाई करने की योजना बनाई और पहले जवाहरलाल मंझवार उतरा था। घटना के समय कुआं में पानी का स्तर कम था। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।

Updated on:
21 May 2024 07:28 am
Published on:
20 May 2024 01:43 pm
Also Read
View All

अगली खबर