Korba Crime News: कोरबा पुलिस ने सोशल मीडिया में अश्लील पोस्ट करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों को कटघोरा जेल भेज दिया गया है।
Korba Crime News: कोरबा पुलिस ने सोशल मीडिया में अश्लील पोस्ट करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों को कटघोरा जेल भेज दिया गया है। अब उन्हें आगे के दिन कुछ समय तक जेल में ही काटने होंगे।
पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अश्लील वीडियो पोस्ट करने वालों के खिलाफ लगातार कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में पुलिस को सूचना मिली कि कटघोरा थानांतर्गत ग्राम तुमान में रहने वाले सोहेल अली 31 वर्ष और पूछापारा निवासी जयप्रकाश सारथी के सोशल मीडिया एकाउंट से अश्लील वीडियो पोस्ट किया गया था।
पुलिस ने इनके सोशल मीडिया एकाउंट की जांच की जिसमें मामला सही पाया गया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। उन पर आईटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने कटघोरा क्षेत्र में इसके पहले भी इस प्रकार की हरकत करने वालों के खिलाफ कई बार कानूनी कार्रवाई की है।