
CG Crime News: कवर्धा के कुण्डा पुलिस की नशे के सौदागरों पर कार्रवाई करते हुए दो गांजा तस्करों को धर दबोचा। तस्कर स्वीप्ट कार से मादक पदार्थ गांजा की तस्करी कर रहे थे। आरोपियों के कब्जे से 3 किलो गांजा जब्त किया गया।
पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि कुण्डा फास्टरपुर रोड पर गांजा तस्करी हो रही है। सूचना मिलने पर थाना कुण्डा व सायबर सेल कबीरधाम की संयुक्त टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते कुण्डा फ ास्टरपुर रोड ओड़ाडबरी मुय मार्ग पर घेराबंदी कर कार सीजी 10 एएस 4386 को घेराबंदी कर पकड़ा गया। कार की तलाशी दौरान एक नीला काला रंग के बैग के अंदर 3 पैकेट टेप से लिपटा हुआ मादक पदार्थ गांजा 3.460 किलोग्राम जब्त किया।
CG Crime News:वहीं कार को भी पुलिस ने जब्त कर थाने में खड़े कर दिया। आरोपी अतारूद्दीन उसमानिया पिता मोहमद सिराज(34) तालापारा बिलासपुर और शिवा महान्दंया पिता स्व.अनोक कुमार(30) तालापारा बिलासपुर के विरूद्ध थाना कुण्डा में एफआईआर दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया। उक्त कार्रवाई में निरीक्षक महेश प्रधान, निरीक्षक आशीष कंसारी सायबर सेल, उपनिरीक्षक विनोद खाण्डे, प्रधान आरक्षक संतोष वर्मा, भोलाराम यादव, वैभव कलचूरी सायबर सेल आरक्षक विकास श्रीवास्तव का योगदान रहा।
Updated on:
30 Jun 2024 12:27 pm
Published on:
30 Jun 2024 12:26 pm
बड़ी खबरें
View Allकवर्धा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
