CG News: कृष्णा नगर में रहने वाले एक मजदूर के पुत्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बेर के पेड़ पर उसका शव मिला है।
Korba News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां कक्षा सातवीं में पढ़ने वाले एक छात्र की लाश फांसी के फंदे पर मिली है। घटना के पास ही बीयर की बोतल और चाकू मिले हैं। हालांकि घटना के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। मामला मानिकपुर चौकी क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, 14 साल का किशोर अनुराग श्रीवास गुरुवार शाम अपने घर से लापता हो गया था। देर रात तक जब छात्र घर नहीं लौटा। तब परिवार के लोगाें ने उसकी खोजबीन खोजबीन की वही रात में ही जाकर इसकी सूचना मानिकपुर चौकी पुलिस को दी गई जहां पुलिस और परिजन रात भर अपने स्तर पर पतासाजी कर रहे थे।
शुक्रवार की सुबह कृष्णा नगर से कुछ दूरी पर नाल किनारे उसकी फांसी के फंदे पर पेड़ पर लटकता हुआ मिला जहां राहगीरों की नजर पड़ने पर इसकी सूचना तत्काल मानिकपुर चौकी पुलिस को दी गई जहां परिजन को मौके पर बुलाया गया और पहचान कार्यवाही की गई।
मृतक के पिता रामचंद्र श्रीवास ने बताया कि वह रोजी मजदूरी का काम करता है उसके दो बेटे हैं मृतक अनुराग सबसे छोटा था शाम के वक्त बाथरूम जाने के नाम से घर से निकला उन्हें लगा कि बाथरूम करके कहीं आसपास घूमने गया होगा शाम ढलती गई रात होने पर खोजबीन शुरू किया जहां उसके दोस्तों और परिजनों के यहां खोजबीन की गई लेकिन उसका पता नहीं चल सका सुबह उसे जानकारी मिली और घटनास्थल पहुंचा तो पता चला कि उसकी लाश फांसी के फंदे पर लटकी हुई है। उसके बेटे की मौत कब कैसे और किन परिस्थिति में हुई है यह उसके भी समझ से परे है।