7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Suicide Case: पहले पति ने छत से कूदकर दी जान, फिर पत्नी ने लगाई फांसी… इस वजह से उठाया खौफनाक कदम

Suicide Case: गरियाबंद जिले में अवैध रिश्ता और ब्लैकमेलिंग एक हंसते-खेलते परिवार को खा गया।

less than 1 minute read
Google source verification
आसमान से गिरी आफत! बिजली गिरने से इकलौता बेटे की मौत, दशगात्र कार्यक्रम के दौरान हुआ दर्दनाक हादसा

CG Suicide Case: गरियाबंद जिले में अवैध रिश्ता और ब्लैकमेलिंग एक हंसते-खेलते परिवार को खा गया। अवैध रिश्ते की फोटो से एक शख्स ने महिला को इतना ब्लैकमेल किया कि उनसे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इससे कुछ दिन पहले उसके पति ने भी छत से कूदकर जान दे दी थी।

मामले में मृतक की माता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोट में पेश किया था। यहां उसे सात साल सश्रम कारावास के साथ 2 हजार रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई गई है।

यह भी पढ़े: Bilaspur Suicide Case: आदिवासी किसान ने जहर खाकर की आत्महत्या, सूदखोर से था परेशान, सुसाइड नोट में लिखी ये बात…

मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी कोमलदास मानिकपुरी ने महिला के साथ मजरकट्टा में नया तालाब के करीब एक खेत में आपत्तिजनक हालत में तस्वीरें क्लिक की थीं। 2023 में 14 अक्टूबर की रात 10 बजे से 15 अक्टूबर की दोपहर 12 बजे तक वह महिला के साथ था। इस बीच 15 अक्टूबर को महिला के पति ने अपने घर की छत से कूदकर जान दे दी।

बताते हैं कि कोमलदास महिला को तस्वीरें वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहा था। लोकलाज के डर से उसने भी फांसी लगाकर जान दे दी। घर में 2 मौत के बाद मृतक की माता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। इसमें उसने कोमलदास पर सीधे आरोप लगाए थे। उनके मुताबिक कोमलदास की ब्लैकमेलिंग के चलते ही उसके बेटे-बहू ने आत्महत्या की। मामले में पुलिस ने संपूर्ण साक्ष्य के साथ कोमलदास धारा 306 के तहत कोर्ट में दोषी सिद्ध किया।