
Janjgir Champa News: डाईट की व्याख्याता रमा गोस्वामी ने शुक्रवार की रात को नींद की गोली खाकर खुदकुशी की कोशिश की है। उसने पहले सुसाइड नोट लिखा और अपने मित्रों को सुसाइड नोट को शेयर करने के बाद इस तरह खुदकुशी की कोशिश की। वाट्सऐप में खबर वायरल होने के बाद उनके परिचित तत्काल उसके घर पहुंचे और उसे गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
फिलहाल वह खतरे से बाहर हैं। व्याख्याता रमा गोस्वामी का आरोप है कि डाइट के प्रभारी प्राचार्य उन्हें आए दिन प्रताड़ित करते थे। उन्हें किसी भी शाखा का प्रभार नहीं दिया गया था। उनसे प्रभारी प्राचार्य हमेशा दुर्व्यवहार करते हैं। किसी भी ट्रेनिंग में उन्हें शामिल होने से मना कर दिया जाता है। इतना ही नहीं, प्रभारी प्राचार्य के द्वारा उनका सीआर भी खराब करने की कोशिश की जा रही थी। न्याय की गुहार लगाते वह थक चुकी थी, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही थी। इसके चलते उन्हें इस तरह का कदम उठाना पड़ा।
व्याख्याता रमा गोस्वामी ने खुदकुशी की कोशिश करने से पहले चार पन्नों में सुसाइड नोट लिखी है। जिसमें अपनी पीड़ा बयां की है। अंत में उन्होंने प्रभारी प्राचार्य पर तरह तरह के आरोप लगाते हुए बहुत सी बातें लिखी है। अंत में लिखी है कि बच्चों मुझे माफ कर देना। विद्यार्थियों मुझे माफ कर देना। क्योंकि मैं पूरी तरह से टूट चुकी हूं। इसलिए यह मुझे यह कदम उठाना पड़ा।
घटना की सूचना पाकर टीआई प्रवीण कुमार द्विेदी जिला अस्पताल पहुंचे और उनका बयान दर्ज किया है। जांच के दौरान व्याख्याता रमा गोस्वामी ने प्रभारी प्राचार्य के खिलाफ प्रताड़ना का आरोप लगाई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। इधर व्याख्याता रमा गोस्वामी की हालत खतरे से बाहर है। डॉक्टरों के मुताबिक उन्हें बहुत जल्द अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।
Published on:
12 Jan 2025 11:38 am
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
