कोरबा

Korba News: जंगल में लगी भीषण आग, रात भर धधकती रही, दोपहर को पाया गया काबू

Korba News: कोरबा जिले में जोगीपाली कनकी के जंगल में रात को आग लग गई। जंगल में आगजनी होने की सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग दी।

less than 1 minute read
Mar 20, 2025

Korba News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में जोगीपाली कनकी के जंगल में रात को आग लग गई। जंगल में आगजनी होने की सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग दी। लेकिन अफसरों ने आग बुझाने के लिए रात में कोई पहल नहीं की। काफी बडे़ क्षेत्र में लगे पेड़ और पौधे जलकर खाख हो गए। घटना में वन्य जीवों को भी नुकसान पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। विभागीय अमला सुबह हरकत में आई और फिर आग पर काबू पाया गया।

Korba News: दोपहर को पाया गया काबू

वनमंडल कोरबा अंतर्गत करतला वन परिक्षेत्र के जोगी पाली कनकी में मंगलवार की रात आग लग गई। धीरे-धीरे आग जंगल में फैल गई। आग की लपटे दूर से दिखाई दे रही थी। ग्रामीणाें की नजर जंगल में लगी आग पर पड़ी। जंगल में आग रातभर धधकती रही। इससे वन को काफी नुकसान पहुंचा है। ग्रामीणों ने बताया कि जंगल में आग लगने की सूचना रात में वन विभाग को दी गई थी लेकिन विभाग को ओर से कोई पहल नहीं की गई।

इस कारण आग जंगल में तेजी से फैल गई। बताया जा रहा है कि जंगल में आग असामाजिक तत्वों ने आग लगाई है। सुबह जब आग काफी बडे़ क्षेत्र मेें फैल गई तब जाकर वन अमला हरकत में आई और आग बुझाने का कार्य शुरू किया गया। बरपाली डिप्टी रेंजर विरेश शुक्ला ने बताया कि दोपहर 12 बजे तक विभाग के फायर वाचर की मदद से आग पर काबू पाया गया।

Published on:
20 Mar 2025 11:08 am
Also Read
View All

अगली खबर