Korba Crime News: मेडिकल कॉलेज अस्पताल कोरबा में मरीज को ड्रीप चढ़ाने के दौरान मारपीट करने का मामला सामने आया है। प्रबंधन ने मरीज से मारपीट करने वाले वार्ड बॉय की जांच के बाद कार्रवाई की बात कही जा रही है।
CG Crime News: मेडिकल कॉलेज अस्पताल कोरबा में मरीज को ड्रीप चढ़ाने के दौरान मारपीट करने का मामला सामने आया है। प्रबंधन ने मरीज से मारपीट करने वाले वार्ड बॉय की जांच के बाद कार्रवाई की बात कही जा रही है।
बताया जा रहा है कि ग्राम पंतोरा में रहने वाला बिसाहू दास चौहान को उल्टी होने पर परिजनों ने उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया। उसकी पत्नी अस्पताल में सुरक्षाकर्मी के रुप कार्यरत है। पीड़िता का आरोप है कि ड्रीप लगाने के दौरान किसी बात को लेकर विवाद हुआ। विवाद के बीच वार्ड बॉय ने हाथ-मुक्का से मरीज से मारपीट कर दी। मरीज की पत्नी ने इस मामले की शिकायत मेडिकल कॉलेज प्रबंधन से की।
शिकायत के बाद वार्ड बॉय को ड्यूटी स्तर से हटा दिया गया है। मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक ने बताया कि मरीज से मारपीट की शिकायत आई है। वहीं कर्मियों का भी कहना है कि मरीज ने कुछ कर्मियों से भी दुर्व्यवहार किया है। हालांकि मरीज से मारपीट करना सही नहीं है। इस मामले में कार्रवाई करते हुए वार्ड बॉय को ड्यूटी स्थल से हटा दिया।